आइस-क्यूब फेशियल के फायदे

क्या आप जनती हैं कि आइस-क्यूब फेशियल के स्पा और सैलॉन्स के महंगे स्किन-केयर ट्रीटमेंट्स जैसे ही फायदे हैं। आइस थेरेपी से ऐक्ने, सनबर्न और स्किन एजिंग आदि से छुटकारा भी मिलता है। आइस क्‍यूब त्‍वचा को कितनी हद तक निखार कर चमकदार बना सकता है। गर्मियों में आइस क्‍यूब चेहरे पर रगड़ने से चेहरे के पोर्स से गंदगी निकलती है और त्वचा टाइट होती है। आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाने पर आइस क्‍यूब से मसाज करने पर ये दूर होते हैं। तो चलिये जानें आइस क्‍यूब फेशियल के ऐसे ही कुछ अन्य लाभ क्या हैं।Images source : © Getty Images
एजिंग की रोकथाम के लिये

आइस मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे समय से पहले झुर्रियां पड़ने या बढ़ती उम्र की निशानियों (एजिंग) से बचाव होता है। इसे करने के लिये मुट्ठीभर बर्फ के टुकड़ों को किसी कपड़े में लपेटकर, हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें। आप इसमें लैवेंडर या जैस्मिन जैसे एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। Images source : © Getty Images
दमकती बेदाग त्वचा के लिये

चेहरे पर आइस क्यूब की हल्के-हल्के मसाज करने से त्‍वचा स्‍वस्‍थ, चमकदार और सुंदर बनती है। अगर आप किसी डिनर पार्टी में जा रही हैं और मेकअप लगाने का समय न हो तो चेहरे पर बर्फ की मसाज करके भी जाया जा सकता है।Images source : © Getty Images
सनटैन और मुंहासे हटाए और डार्क सर्कल दूर करे

त्‍वचा से सनबर्न और मुंहासे दूर करेने के लिये आइस क्यूब से मसाज की जा सकता है। इसके अलावा डार्क सर्कल दूर करने के लिये खीरे के रस को गुलाब जल के साथ मिलाकर इसे अपने चेहरे पर मसाज करने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं।Images source : © Getty Images
पोर्स को टाइट करे आइस फ्रूट फेशियल

आइस क्यूब को चेहरे के पोर्स को टाइट बनाने के लिये भी प्रयोग किया जा सकता है। आइस फ्रूट फेशियल से पोर्स में भरी गंदगी और डेड स्‍किन निकल जाती है। आइस फ्रूट फेशियल बनाने के लिये पानी में स्‍ट्रॉबेरी, संतरा, नींबू या फिर ग्रीन टी बैग जमा कर बर्फ बना लें। फिर इस बर्फ के टुकड़े से अपनी त्‍वचा को हल्के-हल्के मसाज करें। Images source : © Getty Images