जानें जल्दी नशा चढ़ने के अजीब कारण

शराब पीना इन दिनों आम बात हो गई है। अधिक उम्र के लोग ही नहीं बल्कि युवा भी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। शराब के साथ जो चीज़ बहुत गहराई से जुड़ी हुई है वो है नशा। शराब पीने से नशा चढ़ना सामान्य बात है। शराब का सब पर अलग-अलग असर होता है। कुछ लोगों को इसका नशा कम और देर से चढ़ता है जबकि कुछ लोगों को शराब पीते ही तुरंत बहुत नशा हो जाता है। आइये जानते हैं ऐसे कौन से 7 अजीब कारण हैं जिनकी वजह से शराब का नशा जल्दी चढ़ता है। Image Source - Getty Images
डाइट सोडा और शराब का कॉम्बिनेशन

अगर आपके कॉकटेल में साधारण सोडा की जगह डाइट सोडा मिला हुआ है तो आपका ब्लड अल्कोहल स्तर तुलनात्मक रूप से तेजी से बढ़ेगा। अल्कोहलिज्म : क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल रिसर्च में प्रकाशित एक अध्ययन में लोगों को 4 ड्रिंक मिक्स करके पिलाई और उनका ब्लड अल्कोहल स्तर जांचा तो वो लीगल लिमिट से कम निकला। लेकिन जब उन्होंने वोदका को डाइट सोडा के साथ मिलाकर पिया तो ब्लड अल्कोहल स्तर लीगल लिमिट को पार कर गया। Image Source - Getty Images
ग्लास का गोलाकार आकार का होना

अगर आप स्ट्रेट ग्लास में डालकर अपनी ड्रिंक पीते हैं तो आपको सह सही अंदाजा हो जाता है कि आपने कितनी पी है लेकिन अगर आपका ग्लास कर्वी यानी गोलाकार आकार में हो तो आप भ्रमित हो सकते हैं। ऐसे में आप कम वक्त में ज्यादा शराब का सेवन कर लेते हैं और आपको लगता है कि आपको जल्दी चढ़ती है। Image Source - Getty Images
अपनी ड्रिंक का टेस्ट पसंद आना

ये बहुत सामान्य सी बात है जो यहां भी लागू होती है। अगर आपको कोई चीज पसंद आती है तो आपके दिमाग का एक खास हिस्सा सक्रिय हो जाता है। ऐसे में आप ज्यादा फोकस करके खाते या पीते हैं। इस तरह से जब आपको आपकी ड्रिंक का टेस्ट अच्छा लगता है तो आप उसे ज्यादा पी लेते हैं और वो आपको ज्यादा चढ़ती भी है। Image Source - Getty Images
अच्छा वक्त बिताने की चाह रखना

अगर आप अपने दोस्तों या फिर समवन स्पेशल के साथ खास वक्त बिताना चाहते हैं तो इस बात के चांस बढ़ जाते हैं कि आपको जल्दी नशा होगा। दरअसल, जब लोग अपने खास लोगों के साथ होते हैं और उन्हें मालूम होता है कि वो अच्छा वक्त गुजारने आए हैं तो वो हल्का फील करने लगते हैं। ऐसे में वो नशे में होने की एक्टिंग भी करने लगते हैं। कई बार तो अगर उन्हें झूठ कह दिया जाए कि उनकी ड्रिंक में अल्कोहल है, जबकि उसमें न हो, तब भी उन्हें चढ़ जाती है। ये मनोविज्ञान से जुड़ा है। Image Source - Getty Images
आपके साइज से भी पड़ता है फर्क

आप कितनी जल्दी अल्कोहल को ऑब्जॉर्ब करते हैं, ये बहुत हद तक आपके आकार पर भी निर्भर करता है। अगर आपकी बॉडी में फैट अधिक है तो इसमें अधिक वक्त लगेगा, इसलिए अधिक वजन वाले लोगों को देर से चढ़ती है। Image Source - Getty Images
उम्र बढ़ना

जितनी अधिक आपकी उम्र होगी, उतनी जल्दी आपको शराब का नशा चढ़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उम्र बढ़ने पर बहुत सारे शारीरिक परिवर्तन होते हैं। उनमें से एक आपके डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में अल्कोहल का मेटाबॉलिज्म बढ़ना भी है। इसलिए अधिक उम्र वाले लोगों को अधिक अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए। Image Source - Getty Images
वेट-लॉस सर्जरी

जिन लोगों ने वेट लॉस सर्जरी या गेस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करवाई होती है, उनका टॉलेरेंस कम हो जाता है। ऐसे में अल्कोहल का उनके शरीर पर सामान्य से अधिक प्रभाव पड़ता है। ये प्रभाव कई बार बहुत अधिक भी हो जाता है। Image Source - Getty Images