इन 10 बातों से पार्टनर को आयेगा आप पर प्यार
पार्टनर को खुश करना न तो आसान काम है और न ही बहुत मुश्किल, अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपको अधिक प्यार करे तो छोटी-छोटी बातों का खयाल रखें।

पार्टनर को खुश करना न तो आसान काम है और न ही बहुत मुश्किल। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपको अधिक प्यार करे तो छोटी-छोटी बातों का खयाल रखें। आप इस बात पर अधिक चिंतित न हों कि आपके इन प्रयासों को असर उनके ऊपर कैसा होगा, क्योंकि वो आपकी अच्छी-बुरी बातों को समझती है। कुछ बाते हैं जो सभी लड़कियां अपने पार्टनर में ढ़ूढ़ने की कोशिश करती है। आगे के स्लाइशो में जानिये किन बातों को आजमाने से पार्टनर को आप पर अधिक आयेगा प्यार।
Image Source - Getty Images

एक रिश्ते में हर लड़की यही चाहती है कि उसका पार्टनर खुलकर उससे अपने प्यार का इजहार करे। अगर आप उसके सामने अपनी दिल की बातों को रखने में हिचकिचायेंगे तो ये आपके लिए खतरे की घंटी भी हो सकती है। आप अपने पार्टनर के लिए जो भी भावनाएं रखते हैं उसे साफ दिल से बता दीजिए ताकि वो भी आपको समझ सके।
Image Source - Getty Images

प्यार के इजहार में उपहार का बहुत महत्व होता है, उपहार आपकी बात पार्टनर के सामने रखने में मदद भी करते हैं, यानी आप अपनी दिल की भावनाओं को उपहार के जरिये पार्टनर को बता सकते हैं। उपहार आपको और भी खास बना सकता है, इसलिए उपहार के जरिये पार्टनर को सरप्राइज करें। आपके इस अंदाज पर वो जरूर फिदा हो जायेगी।
Image Source - Getty Images

रिश्ते में प्यार के अलावा एक दूसरे का सम्मान और आपस में विश्वास बहुत जरूरी होता है। आप अपनी पार्टनर की बातों का पूरा सम्मान करें। उसके आत्म-सम्मान को कभी ठेस ना पहुचाएं, जहां जरूरी हो उसकी सलाह लें। इससे उसे आपकी जिंदगी मे अहमियत मालूम होगी। साथ ही अपने साथी का विश्वास बनाएं रखें।
Image Source - Getty Images

हर लड़की अपने पार्टनर के सेंस ऑफ ह्यूमर के अलावा उसकी सवेंदनशील होने की इच्छा भी रखती है। जब वो बीमार हो या किसी बात को लेकर परेशान हो तो आप उसका अच्छे से खयाल रखें। उसकी बातों को ध्यान से सुने साथ ही उसको सुलझाने की कोशिश करें। तुनकमिजाज लड़के, लड़कियों को बिलकुल भी नहीं भाते हैं।
Image Source - Getty Images

एक लड़की अपने साथ-साथ अपने पति के परिवार का भी ख्याल रखती है। ठीक उसी तरह हर लड़की यही चाहती है कि उसका पार्टनर भी उसके घरवालों का सम्मान करे। ऐसा करने से आपके उनके दिल के करीब और भी आयेंगे। वह जितना प्यार और सम्मान आपके परिवार को देती है उतना प्यार और सम्मान उसके घरवालों के प्रति आपके व्यवहार को देखकर उसे न केवल खुशी होगी बल्कि आपके ऊपर उनका विश्वास भी बढ़ेगा।
Image Source - Getty Images

प्यार की नींव अगर दोस्ती हो तो रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है। आप सिर्फ उससे प्यार ही ना करें, उसके दोस्त बनने की कोशिश करें। जिससे अपने दिल की हर बात शेयर कर सकें, जिसके साथ वो बेझिझक रह सके। सिर्फ उसके ही क्यों उसके दोस्तों के भी दोस्त बनें, इससे आप दोनो के बीच की बेहतर तालमेल होगा।
Image Source - Getty Images

आपका अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर आपके लिए प्लस प्वांइट हो सकता है। ये कला हर किसी में नहीं होती है। यही कारण है कि पति के रूप में अधिकांश महिलाओं को ऐसे पुरुष पसंद आते हैं, जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा हो, क्योंकि ऐसे लोग समस्याओं का सामना करते समय भी अपना आपा नहीं खोते हैं।
Image Source - Getty Images

लड़कियों की नजरों में आने के लिए पर्सनल हाइजीन का खास खयाल रखना चाहिए। इससे लड़कियां न केवल इंप्रेस होती हैं बल्कि आपके करीब आने में समस्या भी नहीं होती है। इसलिए अपने कपड़ों की सफाई से लेकर बालों तक की सफाई का ध्यान रखें। साथ ही समय से शेव भी करें। इसके अलावा पसीने की बदबू से बचने के लिए डियोड्रेंट या परफ्यूम लगाएं।
Image Source - Getty Images

दिल जीतने के लिए एक-दूसरे की पंसद-नापंसद का खयाल रखना बहुत जरूरी है। इसलिए अपने पार्टनर की पंसद–नापंसद को अच्छे से जान लें। इससे एक-दूसरे को जानना-समझना भी आसान हो जाता है। साथ ही जो बातें इसे पसंद ना हो वो करने से बचें। इस तरह आप उनके दिल में जल्दी ये उतर सकते हैं।
Image Source - Getty Images

एक कहावत है कि आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है। ये बात महिलाओं पर भी लागू होती है। आपकी पार्टनर के खाने की पंसद नापंसद का ख्याल जरूर रखें। साथ ही कभी-कभी उसे कुछ बना कर खिलाएं। उनकी पसंदीदा डिश बनाकर आप उनका दिल जीत सकते हैं।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।