जानें घर पर कैसे बनायें उबटन
त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने के लिए ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाने के बजाय खुद से घर पर उबटन बनाकर प्रयोग करें, इस स्लाइडशो में हम आपको उबटन बनाने और उसका प्रयोग करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

उबटन से त्वचा को निखारें
शहरीकरण के दौर में प्रदूषण और धूल की मार सबसे ज्यादा चेहरे पर दिखाई देती है, जिससे चेहरा बेजान और फीका हो जाता है। ऐसे में चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या उपाय करते हैं। अगर आप भी सारे उपाय अपनाकर थक गए हैं तो इन उबटनों में से एक उपाय अपनाइए। चेहरा निखर जाएगा और ब्यूटी पार्लर के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।

मसूर की दाल का उबटन
अगर चेहरे पर बहुत अधिक कील वाले मुहांसे और झाईयों की समस्या है तो ये मसूर दाल का उबटन आपकी समस्या तुरंत दूर करेगा। इस उबटन को बनाने के लिए भीगा हुई मसूर दाल और नींबू की जरूरत होगी। इसके लिए रात को सोते समय थोड़ी सी मसूर दाल को धोकर एक कटोरी दूध में भिगा दें। दूध इतनी मात्रा में हो कि दाल आसानी से फूल सके। फिर सुबह भीगी हुई दाल को अच्छी तरह से पीस लें। अब उसमें एक पूरे नींबू का रस मिलाएं। अब इस उबटन को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे के कील-मुहांसे और झाईयां ठीक हो जाएंगी और त्वचा चमक उठेगी।

मॉश्चराइज करें
ड्राई स्कीन को मॉश्चराइज करने के लिए ये उबटन अपनाएं। इसके लिए 2 चम्मच जौ का आटे में 1 चम्मच सरसों-का-तेल और थोड़ी सी हल्दी मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें। अब इस लेप को त्वचा पर लगाकर अच्छी तरह से सूखने दें। इस लेप के सूखने पर इसे रगड़-रगड़ कर छुड़ाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। चेहरे को धोने के बाद इसे हल्के हाथों से थपकी दे-देकर सुखाएं। इससे त्वचा मॉश्चराइज हो जाएगी।

ऑयली त्वचा से निजात पाएं
गर्मी में ऑयली त्वचा लोगों को रुलाने का काम करती है। ऑयली त्वचा से निजात पाने के लिए लोग ना जानें क्या-क्या उपया करते हैं फिर भी सारे बेकार चले जाते हैं। ऐसे में तैलीय त्वचा को ठीक करने के लिये सेब का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक सेब को लेकर अच्छी तरह से पीस लें। अब इस पीसे हुए लेप को आधे घंटे के लिये चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। त्वचा से सारा तेल निकल जाएगा और त्वचा सुन्दर हो जाएगी।

ड्राईनेस खत्म करे
जिसे बहुत अधिक सूखी त्वचा की समस्या है उसके लिए ये उबटन रामबाण का काम करेगा। इसके लिए 1 अण्डे के अन्दर का सफेद वाला भाग लें। उसमें दो चम्मच का गाजर का रस, थोड़ा सा दूध, थोड़ा सा बादाम रोगन या जैतून का तेल और आधे नींबू के रस को मिलाएं और चम्मच से इसे फेटें। अब इस लेप को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं। आप चाहे तो पूरे शरीर पर भी इसे आधे घंटे के लिये लगा सकते हैं। सूख जाने पर हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह नहा लें।

टैनिंग हटाए
अगर त्वचा धूप और प्रदुषण से पूरी तरह बेजान हो गई है तो ये लेप आजमाएं। इसेक लिए सरसों के दाने, आधा-आधा चम्मच मेथीदाना और चिरौंजी को दूध में भिगों लें। फिर उसके अन्दर थोड़ा सा चन्दन का चूरा, 4-5 केसर की पत्तियां और कपूर की टिक्की को मिलाकर और पीसकर लेप बना लें। अब इस लेप को त्वचा पर लगाएं और सूखनें दे। लेप के सूखने पर हथेलियों को दूध से भिगाकर चेहरे की मालिश करके लेप को छुड़ाएं। इससे त्वचा की सारी टैनिंग निकल जाएगी और त्वचा कोमल व सुन्दर बन जाएगी।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।