इन 7 तरीकों से पाएं किसी खराब डेट से छुटकारा
कई बार किसी के साथ पहली डेट पर जाकर आपको अहसास होता है कि ये वो डेट नहीं है जिसका आपने ख्वाब देखा था। ऐसे हालात में कैसे पाएं अपनी डेट से छुटकारा।

आप किसी पार्टी में अपने दोस्त के दोस्त से मिले, और आपको वो बहुत अच्छा लगा/लगी। आपने नंबर एक्सचेंज किए और फिर फोन पर दो तीन बार बात होने के बाद डेट पर जाने का फैसला किया। लेकिन, डेट पर पहुंचकर आपको कुछ ही पलों में अहसास हो गया हो गया कि आपसे भूल हो गई है। आप उसे जैसा समझ रह थे वैसा वो निकला नहीं। उसके साथ किसी रिलेशनशिप में आना तो दूर आपको ये डेट पूरी करनी भी मुश्किल हो रही है। अब, क्या करेंगे आप? इस अजीब सी डेट को बीच में किस बहाने से छोड़कर जाएंगे आप? आइये जानते हैं कुछ ऐसे बहाने जिनकी मदद से आप अपनी अजीब डेट को बीच में छोड़कर आ सकते हैं।
Image Source - Getty Images

जब आप किसी शख्स के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हों तो अपने किसी खास दोस्त के साथ पहले ही सारी से प्लानिंग कर लें। एक सीक्रेट कोड डिसाइड कर लें और दोस्त को पहले बतां दे कि जब भी आप उसे वो कोड टेक्स करेंगे, उसे फौरन आपको कॉल करना है। उसे कहना है कोई ऐमरजेंसी है और आपको उसकी मदद के लिए फौरन पहुंचना होगा। इस प्लान कभी फेल नहीं होता। आपकी नई डेट आपके पुराने दोस्त के पास आपको जाने से कैसे रोक पाएगी?
Image Source - Getty Images

ये तरीका इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी पर्सनैलिटी कैसी है। आपको या तो ये टिप बहुत शानदार लग सकता है या फिर आप इसे करने की कल्पना भी नहीं कर सकते। आप अपनी डेट के साथ खराब व्यवहार करने लगें। खराब व्यवहार का मतलब ये नहीं है कि आप उसे भला बुरा कहें, बल्कि ऐसी बातें करें जो आपको पहली डेट पर नहीं करनी चाहिए। आप उसे कोई ऐसा झूठा किस्सा बता सकते हैं जिससे उसकी नजर में आपकी छवि खराब हो जाए।
Image Source - Getty Images

अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो आपके पास एक बहुत बढ़िया बहाना किसी भी वक्त तैयार हो सकता है। अगर आपकी डेट बहुत आराम से खाना खा रहा है या कुछ और देर आपके साथ बैठने के लिए कॉफी पर कॉफी मंगवा रहा है तो आप उसे कह सकते हैं कि आपके बॉस का ईमेल या फिर मैसेज आया है, आपको अर्जेंट ऑफिस का कुछ काम करना है। या फिर आप किसी प्रोजेक्ट का बहाना मार सकते हैं जिसकी डेडलाइन नजदीक हो। ऐसे में आपके लिए अपनी डेट से जल्दी छुटकारा पाने के इंतजाम हो जाएगा।
Image Source - Getty Images

आप वॉशरूम जाने या फिर कोई बहुत जरूरी कॉल का बहाना बनाएं। उसके बाद टेबल छोड़कर अपनी डेट की नजरों से दूर चले जाएं। दो चार मिनट वेट करके वहां से निकल जाएं। ये सुनिश्चित कर ले कि आपका कोई दोस्त आपको पिक करने के लिए बाहर ही खड़ा हो। लेकिन इन सब में एक बात ध्यान रखने की है। वो ये कि आप कुछ देर में किसी न किसी तरह से अपनी डेट को ये जरूर बता दें कि आप जा चुके हैं। नहीं तो हो सकता है वो इस मामले को ज्यादा गंभीरता से ले ले। आपके गायब होने को वो सुरक्षा से जुड़ा मामला समझ कर पुलिस को भी बुला सकता है।
Image Source - Getty Images

बैकअप रखने में कोई बुराई नहीं है। लोग बैकअप फोन, बैकअप पर्स, बैकअप प्लान्स रख सकते हैं तो बैकअप डेट क्यों नहीं? इसे आसान बनाने के लिए अपने दूसरे ऑप्शन से कहें कि 8 बजे आप उन्हें मैसेज करके बताएंगे कि आप उन्हें कहा मिल सकते हैं। अगर आपको अपनी पहली डेट अच्छी न लगी तो आपको पास उससे छुटकारा पाने का प्लान होगा। लेकिन अगर आप अपनी पहली डेट को एंजॉय कर रहे हैं तो दूसरी डेट को मैसेज करके बता दें कि आप कहीं फंस गए हैं।
Image Source - Getty Images

इसके लिए आपको डेट पर जाने से पहले कम से कम दो वक्त का खाना छोड़ना पड़ेगा। जब आप डेट पर पहुंचें, और आपको लगे कि डेट काम नहीं कर रही तो मेनू में लिखी हुई बहुत सारी चीज़ें मंगवा लें। खूब खाएं। आपको इस तरह से खाता पीता देख आपकी डेट जरूर परेशान हो जाएगा या चिढ़ जाएगा। दोनों ही मामलों में वो आपसे पहले ये डेट छोड़कर भाग जाएगा।
Image Source - Getty Images

अगर आप चाहते हैं कि किसी ऐसी डेट से छुटकारा मिल जाए जो आपको अच्छी नहीं लग रही, तो किस्से कहानियां सुनानी शुरू कर दें। अपने एक्स के किस्से, अपने दोस्त के एक्स के किस्से, अपनी पहली डेट की बातें और इसी तरह की कहानियां बिना सांस लिए बस बोलते ही जाएं। आप सच्ची झूठी कैसी भी कहानियां सुना सकते हैं। आपकी नई डेट को ये सब सुनना मुश्किल पड़ जाएगा और वो कोई न कोई बहाना मार के डेट को खत्म करना चाहेगा।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।