पार्टनर को किस करने से होती हैं कई सारी बीमारियां
किस करने से कई सारी बीमारियां होती हैं जिनके बारे में कम ही लोगों को मालुम है। जबकि इसके बारे में आपको मालुम होना चाहिए और इनसे सतर्क होना चाहिए।

रिलेशनशिप में एक दूसरे को किस करना आम बात है। किस करके लोग एक-दूसरे को प्यार का इजहार भी करते हैं और हर एक इंसान का किस करने का तरीका अलग होता है। इसलिए किस करने के भी कई तरीके और नाम हैं जैसे, फ्रेंच किस, सिंगल लिप किस, टेककेयर किस आदि... अब तक आपने हर जगह किस करने के केवल फायदे पढ़े होंगे। लेकिन शायद आपको ये नहीं मालुम की किस करने के भी कुछ नुकसान होते हैं। दरअसल ये हर किसी को जानकारी होनी चाहिए की पार्टनर को किस करने से कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं। तो इन बीमारियों के बारे में जानें और किस करने से पहले सतर्क हो जाएं।

किस करने के दौरान सबसे ज्यादा संक्रमण होने का खतरा होता है। दरअसल किस करने के दौरान दो लोगों की लार एक-दूसरे के मुंह में चली जाती है। जिससे मुंह के संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल हर एक इंसान को कई तरह की छोटी-मोटी बीमारियां होती हैं जो किस करने के दौरान लार के जरिए एक-दूसरे के मुंह में चली जाती है।

कई बार एक पार्टनर को खांसी-जुकाम होता है तो उसके जर्म्स किस करने से दूसरे पार्टनर के मुंह में भी चले जाते हैं। जिसके कारण माना जाता है की किस करने से लोगों को सबसे ज्यादा खांसी-जुकाम की शिकायत होती है।

मुंह में छाले होने के दौरान तो एक-दूसरे को किस बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि किस करने के दौरान एक-दूसरे के मुंह की लार जब एक-दूसरे के मुंह में जाते हैं तो मुंह के बैक्टीरिया के फैलने का भी डर होता है। जिसके कारण होंठों और जीभ में छालों की समस्या हो जाती है।

किस करने से मसूढ़े और दांतों की समस्या भी हो जाती है। अधिकतर लोग अपने मुंह की सफाई नहीं रखते और जिससे की वे जब किस करते हैं तो खराब दांतों और खराब मसूढ़ों के बैक्टीरिया दूसरे पार्टनर के मुंह भी चले जाते हैं। जिसके कारण दांतों और मसूढ़ों की समस्याएं हो जाती है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।