काजल के अलग-अलग इस्तेमाल

आंखें महिलाओं का सबसे आकर्षक अंग होता है, इसलिए महिलाएं अपनी आंखों का खास ख्‍याल रखती है और इनकी खूससूरती बढ़ाने की कोशिश करती है। और जब आंखों की खूबसूरती बढ़ाने की बात आती है तो भला काजल से अच्‍छा और क्‍या हो सकता है। जीं हां काजल आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि काजल का इस्‍तेमाल आप अलग-अलग तरीकों से भी कर सकते हैं।
माथे की सुंदरता बढ़ायें

भारतीय पोशाक के साथ बिंदी बहुत अच्‍छी लगती है। तो देर किस बात की अगर आपने साड़ी या सलवार सूट पहना है, तो काजल की नोक लेकर उसे अपनी आईब्रो के बीच में छोटी सी डॉट बना सकता है। बिंदी के आकार अपनी इच्‍छानुसार भिन्‍न हो सकता है। इंडियन लुक बिना बिंदी के अधूरा सा लगता है।
आईब्रो को दे सही आकार

आईब्रो पर काजल लगाकर उसे सही आकार दे सकते हैं। इस प्रकार काजल एक परफेक्‍ट आईब्रो लाइनर है जिसे आप आप अपने मेकअप किट में रख सकते है।
हेयर लाइन को शेप दें और ग्रे बालों को छिपाएं

आप अपने असमान हेयरलाइन को काजल से शेप दे सकते हैं। बहुत बार सामने से बालों के झड़ने से हेयर लाइन असमान हो जाती है, जो देखने में बहुत बुरा लगता है। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आप हल्‍के से काजल को अपने हेयरलाइन पर लगाकर फर्क महसूस कर सकते हैं। बालों पर थोड़ा सा काजल लगाकर आप मिनटों में प्राकृतिक लुक पा सकती हैं।
बॉल्ड पैच छिपाने में मददगार

बॉल्‍ड पैच को छिपाने के लिए काजल का इस्‍तेमाल एक स्‍मार्ट तरीका है। अगर आपके बॉल्‍ड पैच है, और आप इन्‍हें छुपाने के उपाय खोज रहे हैं तो थोड़े से काजल को इस जगह पर लगा सकते हैं। हालांकि यह केवल छोटे बॉल्‍ड पैच के लिए ही काम करता है, बड़े के लिए नहीं।
आईलाइनर के रूप में

आंखों पर लाइनर लगाने के लिए आप काजल की बजाय आईलाइनर का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप आईलाइनर आंखों से थोड़ा बाहर की तरफ लगायेंगे तो और भी सुंदर दिखेगा। यह मेकअप टिप लगभग सभी इंडियन और वेस्‍टर्न लुक के साथ अच्‍छा लगता है। Image Source : Getty