ब्वॉय शार्ट्स

इस तरह की पैंटीज़ काफी कम्फर्टेबल होती है और ये पुरुषों के अंडरवियर की तरह ही होती हैं। इसे आप किसी भी फंक्सन में किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। लेकिन इनका लड़कियां स्कर्ट्स और फ्रॉक के साथ पहनने के लिए ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। क्योंकि इस शॉर्ट्स के पहनने के बाद स्कर्ट्स और फ्रॉक के नीचे टाइट्स पहनने की जरूरत नहीं होती।
थोंग्स

ये पैंटीज़ ज्यादा कम्फर्टेबल नहीं होती लेकिन ये काफी सेक्सी होती हैं। लेकिन इस पैंटीज़ को खरीदने से पहले इसकी फीटिंग हमेशा जांच लें। क्योंकि ये हिप पर लाइन बना देते हैं जो ड्रेस के ऊपर से दिखाई देने पर अच्छे नहीं लगते। इस तरह की पैंटीज़ को पेंसिल स्कर्ट और वन पीस के साथ पहना जाता है।
फ्रेंच कट पैंटीज़

इसे हाइ-कट पैंटीज भी कहा जाता है। इस तरह की पैंटीज़ का इस्तेमाल 80 के दशक में ज्यादा किया जाता था जिसके कारण इसे रेटरो स्टाइल पैंटीज़ भी कहा जाता है। इन्हें हाइ-वेस्ट जींस के साथ पहना जाता है।
जी-स्ट्रींग

ये थोंग्स के स्टाइल की तरह ही होते हैं लेकिन ये काफी पतले होते हैं जिसके कारण इसमें वजाइना का शायद ही कोई हिस्सा कवर होता है। इस तरह के पैंटीज़ का इस्तेमाल ज्यादातर लड़कियां लेंगिंस व फीटिंग ड्रेस के साथ पहनने के लिए करती हैं।
सीमलेस

ये भी काफी कम्फर्टेबल होती हैं। ब्वॉय शार्ट्स के बाद कम्फर्टेबल पैंटीज़ में इनकी ही गिनती होती है। इस तरह के पैंटीज़ आपके पास बहुत सारे होने चाहिए। क्योंकि दूसरे पैंटीज़ की तरह इनमें स्टीचेस नहीं होते हैं। जिसके कारण ये सभी ड्रेस के साथ पहने जा सकते हैं।
ब्राजीलियन ब्रीफ्स

ये हीपस्टर्स और थोन्ग, दोनों की तरह होते हैं। इनका इस्तेमाल रेपरोन औऱ शॉर्ट्स पहनने के दौरान किया जाता है। खासकर तब जब आप किसी बीच़ पर छुट्टियां मनाने गई हों।
कंट्रोल ब्रीफ्स

जब बात हो कम्फर्टेबल की तो हमेशा कंट्रोल ब्रीफ्स ही खरीदें। ये पूरे हिस्से को कवर करती हैं और इनकी इलास्टिक काफी टाइट होती है जिस कारण ये पूरी तरह से उस हिस्से को फिट तरीके से कवर कर लेती हैं। जिससे इसमें लाइन नहीं बनते। इस तरह की पैंटीज़ को आप किसी भी तरह के ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।
हिपस्टर्स

ये पतले लेस वाले होते हैं और वजाइन का मुख्य हिस्सा ही कवर करते हैं। ये सब तरह के कपड़ों के साथ पहने जा सकते हैं। लेकिन इस तरह की दो पैंटीज़ ही रखना आपके लिए काफी होगा। लो वेस्ट पैंट्स के साथ पहनने के लिए इसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।