नमक के आश्चर्यजनक उपयोग

साल्ट इंस्टिट्यूट के अनुसार, नमक का उपयोग लगभग 14,000 तरीकों से किया जाता है। सदियों से नमक का इस्‍तेमाल भोजन को संरक्षित और सफाई करने के लिए किया जाता है। आज भी लोगों का सभी प्रकार के प्रभावी उपचार के लिए नमक पर भरोसा जारी हैं। आइए जानें खाने में स्‍वाद बढ़ाने के अलावा नमक का इस्‍तेमाल और किन तरीकों से किया जा सकता है। Image Source : Getty
ओरल केयर

नमक दांतों के दाग को हल्का करता है। इसके साथ ही यह दांतों को चमकदार भी बनाता है। नमक में फ्लोराइड होता है, जो दांतों और मसूड़ों के लिए अच्छा माना जाता है। एक चम्मच नमक में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें। इससे ब्रश करें। दांत चमकने लगेंगे। अगर आपकी सांसों से दुर्गंध आती है तो एक कप गुनगुने पानी में एक चम्‍मच नमक मिलाकर, इस पानी से कुल्‍ला करें। सांसों से आती दुर्गंध को दूर करने के साथ-साथ यह मसूड़ों की समस्‍याओं और गले में खराश का भी इलाज करेंगा। Image Source : Getty
फलों को सुरक्षित रखें

सिरके और नींबू की तरह नमक भी छिले सेब और नाशपाती को ब्राउन होने से बचाता है। बस आपको करना इतना है कि फलों के रंग को बरकरार रखने के लिए 1 चम्‍मच नमक युक्‍त पानी में फलों को रखें। इससे आपके फलों का रंग लंबे समय तक वैसा ही रहता है। Image Source : Getty
हाथों का डिओड्रेंट

अगर आप अपने हाथों से आती प्‍याज और लहसुन की गंध से चिंतित हैं तो आप नमक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। सिरके और थोड़ी सी मात्रा में नमक के मिश्रण को हाथों में रगड़ने से हाथों की दुर्गंध को दूर किया जा सकता है। Image Source : Getty
सिंक की नाली की सफाई

सिंक में गंदे बर्तन को धोने पर बचे हुए भोजन और तेल के कारण अक्‍सर किचन की नालियां बंद हो जाती हैं, जिससे किचन में काम करना मुश्‍किल हो जाता है। अगर आपके किचन की नाली या सिंक पूरी तहर से ब्‍लॉक हो चुकी हों तो, बेकिंग सोडा और नमक का एक एक भाग मिक्‍स कर के नाली में डालें। Image Source : Getty
दागों को हटाये

क्‍या आप अपने सूट पर लगे सख्‍त दाग को लेकर चिंतित हैं? तो आपकी इस चिंता को नमक दूर कर सकता है। आप आसानी से कठिन दाग को दूर करने के लिए नमक का उपयोग कर सकते हैं। बस एक घंटे के नमक के पानी में सूट को भिगोकर आप दाग को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं। इसके अलावा, नमक आपके रंगों को भी फीका नहीं पड़ने देता। Image Source : Getty
स्किन एक्सफोलिएट

क्‍या आपके पास एक्सफोलिएट हैं? अगर नहीं, तो अब चिंता मत करो। क्‍योंकि नींबू-नमक स्‍क्रब एक बढि़या प्राकृतिक एक्सफोलिएट है। यह रक्त परिसंचरण को बढ़ाकर गंदगी और मृत कोशिकाओं को दूर हटाता है।Image Source : Getty
जले का उपचार

अगर आप जलने के लिए अगर एक कारगर उपाय को ढूढ़ रहे हैं तो आपके लिए नमक बहुत मददगार हो सकता है। अपनी त्‍वचा के जले वाले हिस्‍से को नमक से कवर करें। साथ ही यह फफोलों को होने से भी रोकता है। Image Source : Getty
साइनस से बचाये

आमतौर पर नमक का उपयोग घर पर होता है, तो साइनस की समस्या के समाधान के लिए आप नमक और पानी से अपनी नाक धो सकते है। नमक नासिका से बैक्टीरिया और वायरस को दूर करने में सहायक होता है।Image Source : Getty