बालों और स्कैल्प में होने वाले संक्रामक रोगों के बारे में जानें
सिर और स्कैल्प में संक्रमण बहुत ही नुकसानदेह हो सकता है, यह कितने तरह का होता है और कैसे फैलता है, इसके बारे में इस स्लाइडशो में पढ़ें।

बालों और स्कैल्प यानी खोपड़ी से संबंधित सामान्यतया दो तरह की बीमारियां होती हैं –संक्रामक और गैर-संक्रामक। संक्रामक बीमारियां संक्रमण के कारण होती हैं जो आसानी से एक इंसान से दूसरे इंसान को हो सकती हैं। इंपेटिगो, सिर की जूं, दाद, खुजली, मस्सा आदि संक्रामक बीमारियां हैं। ये ऐसी बीमारियां हैं जो रोगी के साथ आसपास के लोगों को लिए भी खतरे की घंटी होती हैं। इसलिए इस तरह से संक्रमित इंसान के पास सावधानीपूर्वक जायें। आइए इस स्लाइडशो में इन बीमारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Image source: Getty

यह बहुत ही सामान्य संक्रामक बीमारी है जो बड़ों से अधिक बच्चों में होता है, इसका खतरा बच्चों में अधिक रहता है। यह जीवाणु (स्टैफिलोकोकस औरियस/पाइजीन्स बैक्टीरिया) के कारण होता है जो सिर में किसी तरह की चोट के कारण फैलते हैं। यह संक्रमण सूखा होता है जो कि पीले रंग की पपड़ी बनाता है।
Image source: Caretricks.com

यह एक प्रकार का पैरासाइट संक्रमण है जो कि त्वचा में होता है। यह छोटे जानवरों से फैलने वाला संक्रमण है। इसके कारण त्वचा में बहुत खुजली होती है और यह जहां होता है वहां की त्वचा लाल रंग की हो जाती है और छोटे-छोटे गढ्ढे हो जाते हैं। इन जीवाणुओं के अंडों के कारण यह दूसरों में भी फैल जाता है। त्वचा से फैलकर ये बालों में भी हो जाता है।
Image source: EM Tutorials

मस्सा त्वचा पर उभरी हुई छोटी गांठ होती है, जो कि सामान्यतया हाथों या पैरों में होती है। लेकिन यह सिर में भी फैल सकती है। इसके लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपीलोमावायरस) जिम्मेदार होता है। यह संक्रमण सीधे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है।
Image source: wiseGEEK

यह टीनिया कैपिटिस (Tinea capitis) नाम से भी जाना जाता है। यह सिर में होने वाला बहुत ही खतरनाक संक्रमण है, जोकि एक घेरे में होता है। इस घेरे में गुलाबी रंग के दाने हो जाते हैं और यह जहां होता है उस हिस्से के बाल झड़ जाते हैं। यह फंगस संक्रमण के कारण होता है जो सीधे संक्रमित व्यक्ति के कंघी, ब्रश, कपड़े, तौलिया आदि को प्रयोग करने से फैलता है।
Image source: Yeast Cure Review

यह बहुत ही संक्रामक और परेशान करने वाली समस्या है। इनके कारण सिर में असहनीय खुजली होती है, ये समस्या दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा भी कर सकती है। जूं बिना पंख वाले बहुत छोटे कीड़े होते हैं जोकि सिर में चिपक जाते हैं। ये इंसान का खून चूसते हैं और अंडे देते हैं, जिससे इनकी संख्या बढ़ती जाती है। यह बच्चों में होने वाली बहुत ही आम समस्या है। गंदगी के कारण यह संक्रमण अधिक होता है।
Image source: Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।