डिटर्जेंट पाउडर से एलर्जी

डिटर्जेंट पाउडर के संपर्क में आने से त्वचा की एलर्जी होने की समस्या रहती है। कई बार वाशिंग मशीन में धुले कपड़ों से अगर डिटर्जेंट ठीक से न निकला हो तो भी इससे त्वचा में खिंचाव आदि की समस्याएं होती हैं। डिटर्जेंट कई प्रकार के केमिकल से बने होते हैं। तो विशिष्‍ट प्रकार की एलर्जी से पीड़ि‍त होना आपके लिए निश्चित रूप से आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए है। इससें त्‍वचा में जलन और खुजली महसूस होने लगती है।Image Source-getty
नुकसान पंहुचाता है डिटर्जेट

डिटर्जेंट्स में इस्तेमाल किए जाने वाला एक केमिकल ट्राइक्लोजन लिवर कैंसर को बढ़ावा देता है।डिटर्जेंट से होने वाले लक्षणों में सबसे पहले शरीर पर चकत्‍ते पड़ते है। इसके अलावा छींक, कफ साथ ही म्‍यूकसमेंबरेन और आंखों को भी तकलीफ आदि जैसे लक्षण भी हो सकते है। त्‍वचा में कसाव या फिर खुजली भी देखने को मिलती है। कुछ लोगों को सांस और अस्थमा के लक्षण जैसे हांफना या घबराहट की शिकायत भी हो सकती है।Image Source-getty
एलर्जी से ऐसे करें बचाव

कपड़ों को एक बार डिटर्जेंट से धोने के बाद, उसे बार बार साफ पानी से धोएं जिससे डिटर्जेंट का नामो निशान मिट जाए। कपडे़ धोने के लिये कम से कम डिटर्जेंट का प्रयोग करें। कपड़ों को आखिर में सिरके या वॉशिंग सोडे से एक बार जरुर धो लें। खूशबूदार वाले डिटर्जेंट से बचना चाहिये। कपड़ों को जितना हो सके उतनी बार साफ पानी से धोएं नहीं तो एलर्जी होने के काफी चांस हैं। Image Source-getty
कराएं एलर्जी टेस्ट

स्‍किन पैच एलर्जी टेस्‍ट से इसका पता लगाया जा सकताहै। एलर्जी की पहचान डॉक्‍टर ब्‍लड टेस्‍ट से करेगा। एलर्जी के चकत्‍तों को कम करने के लिये बर्फ से सिखाई करें। इससे काफी आराम मिलता है। नेजल ड्राप या स्प्रे भी लाभ पहुँचा सकते हैं । अगर 2-3 हफ्तों में एलर्जी कम नहीं होती है तो, डॉक्‍टर के पास जाने में ना घबराएं। Image Source-getty
घरेलु उपचार करें

खट्टी चीजों, मिर्च-मसालों से परहेज रखें। रोज सुबह नींबू का पानी पिएं। चंदन, नींबू का रस बराबर मात्रा में मिला कर पेस्ट बना कर लगाएं।ताजे फल, सब्जियों का अधिक सेवन करें। एलर्जी होने पर त्वचा को केवल पानी से धोएं।विटामिन बी, सी से युक्त भोजन लें।Image Source-getty