डायबिटिज से बचना है तो जमकर थिरकाएं पैर
डांस के जरिये न सिर्फ हम खुद को मोटापे से दूर रख सकते हैं वरन कई किस्म की बीमारियों को नियंत्रित भी कर सकते हैं। डांस डायबिटीज को संतुलित करने के साथ तनाव दूर भगाता है, मन शांत रखता है, ऊर्जा भरता है वगैरह-वगैरह। यहां सवाल उठता है कि डांस वे कौन से स

इससे पहले कि इस डांसिंग स्टेप को कैस किया जाए, यह जान लेना जरूरी है इस स्टेप के तैयारी कैसे की जाए। असल में जब आप एक्सरसाइज करते हैं तो यह सुनिश्चित करना होता है कि क्या खाना है और कितना खाना है। ठीक इसी तरह डांसिंग स्टेप से पहले यह ध्यान रखें कि अच्छा खासा कार्बोहाइड्रेट का सेवन कर लें। स्प्राउट्स बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इन्हें खाने के तकरीबन एक घंटे बाद एक्सरसाइज की ड्रेस और और स्पोर्ट्स शूज पहनें ताकि पांव थिरकते हुए या कमर मटकाते हुए किसी तरह की तकलीफन हो।
Image Source-Getty

यह एक्सरसाइज बेहद आसान है। पांव और हाथ दोनों के मूवमेंट्स पर ध्यान रखें। पांव एक कदम दाया लेता है और फिर जुड़ता है। ठीक इसी तरह अगला कदम भी लिया जाता है। लेकिन कदम की थिरकन के समय यह जहन में रखें कि ताली और चुटकी बजायी जाती है। मतलब यह कि एक कदम नीचे से पांव थिरकता है तो हाथों से ताली बजायी जाती है और अगला कदम लेने पर अंगुलियों से चुटकियां बजायी जाती है। एक कदम एक ताली, अगला कदम और चुटकी। इसी तरह इसी एक्सरसाइज को किया जाता है।
Image Source-Getty

बिना ठुमके के तो हर डांस अधूरा है। ठीक इसी तरह डायबिटीज को दूर को भगाने के लिए भी ठुमकों की अहम भूमिका है। लेकिन यह ठुमका जोरदार नहीं होगा। इसमें होता यह है कि आपका एक पैर अपनी जगह पर होता है और दूसरा पांव म्यूजिक पर थिरकता है यानी उठता है। इसी तरह कमर भी हर म्यूजिक पर हिलायी जाती है। कहने का मतलब यह है कि कमर एक बार बायी ओर और एक बार दायी ओर झुकती है। इसे हिप स्विंग भी कह सकते हैं। बहरहाल इस दौरान पांव संतुलित गैप होता है और घुटने हल्के फुल्के मुड़ते हैं। म्यूजिक बजते ही एक पांव चौ तरफा घुमाएं और कमर हिलाते रहें। हाथों को कमर पर रखें।
Image Source-Getty

क्या आप बच्चों के एनर्जी का राज जानते हैं? जी, हां! बाउंस करना यानी कूदना। वे हर समय कूदते फुदकते रहते हैं, इसीलिए काफी ज्यादा ऊर्जा से भरे रहते हैं। अब आप इस स्टेप को कहीं और नहीं बल्कि म्यूजिक पर करें। दोनों पांव के बीच एक गैप मेनटेन रखें। इसके बाद एक बार दायीं ओर मुड़ें और एक बार बायीं ओर। याद रखें कि जिस ओर मुड़ते हैं, ठीक उसकी उल्टी दिशा में दोनों हाथों को झटकना है। दिशा बदलने के पलहे एक बार हल्का सा जम्प लेना है। इसके तहत कमर, पांव, हाथ सभी का इस्तेमाल होता है।
Image Source-Getty

जब आप उपरोक्त तीनों डांसिंग स्टेप सीख जाएं इसके बाद इन तीनों को एक साथ म्यूजिक पर करें। यकीन मानें इसमें न सिर्फ आपको मजा आएगा बल्कि आपका डायबिटीज भी नियंत्रित में रहेगा। लेकिन ध्यान रखें कि इन डांसिंग स्टेप को करते हुए शर्माए नहीं बल्कि अपने दोस्तों को डायबिटीज से लड़ने के लिए आसान और सरल उपाए बताएं ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।