ड्रीम वेडिंग ड्रेस चुनने के टिप्स

हमारे देश में शादी एक त्यौहार की तरह होती है। इस बेहद खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि इस दिन वो सबसे खूबसूरत दिखे। और उसकी इस खूबसूरती की चाहत को खास बनाने में उसके परिधानों की भूमिका सबसे खास होती है। स्टाइल एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि अपनी शादी के जोड़े को बेहद सोच-विचार के बाद ही चूज करना चाहिये। डिजाइनर्स के अनुसार दुल्हनें अपने लिये सबसे बेहतर और स्टाइलिश इंडियन वेडिंग ड्रेस लेना चाहती हैं तो वे इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।Images source : © Getty Images
एक्सपेरिमेंट करके देखें

अलग-अलग पैटर्न और स्टाइल को अपने पर ट्राई करके देखें। दुल्हन के ड्रेस में केवल लहंगा-चोली ही नहीं होते हैं, बल्कि साड़ी, जैकेट, गाउन, डे्रप्ड गाउन और घाघरे भी इंडियन वैडिंग ड्रेस में शामिल होते हैं। अपने सही लुक और बेस्ट फिट को जानने के लिए प्रयोग करना बेहद जरूरी होता है। Images source : © Getty Images
लहंगा या चोली में से एक हो लाइट वेट और सॉफ्ट

लहंगा और चोली दोनों ही भारी न लें। आप लहंगे पर भारी कसीदाकारी करा सकती हैं और चोली को सौम्य रख सकती हैं। आप चाहें तो इसके नलट भी कर सकती हैं, बस दोनों चीज़ें हैवी न रखें। सबसे ऊपर जैकेट चोली और नीचे सिल्क का आकर्षक लहंगा पहनें। यह कमाल का रॉयल लुक देता है। Images source : © Getty Images
बेस्ट फिटिंग और स्टाइल सुनिश्चित करें

अपने लिये परिधानों का चुनाव करते वक्त बस उनकी खूबसूरती ही मद्देनज़र न रखें, बल्कि उनके कंफर्ट को भी तवज्जो दें। अपनी ज़िंदगी के इस सबसे खास मौके पर आपने बेस्ट स्टाइल को कंफर्ट दोनों को सुनिश्चित करें। अगर आपकी ड्रेस कंफर्टेबल होगी तो आप ज्यादा कॉंफिडेंट रहेंगी। Images source : © Getty Images
कसीदाकारी और रंग का खास खयाल

सबसे रॉयल लेकिन सौम्य कसीदाकारी का चुनाव करें। जरदोजी के साथ सही रेशियो में कांच और रेशम (सिल्क) का इस्तेमाल करें। इसे अलावा स्टाइल देने के लिए थोड़ा सिक्वेंस का काम भी ड्रेस पर करवाएं। आजकल नीले, वाइन और बैंगनी रंग काफी चलन में हैं, इसके अलावा आप हल्के गुलाबी रंग को भी चुन सकती हैं। पेस्टल रंग भी चुना जा सकता है। Images source : © Getty Images