कॉफी के रचनात्मक और स्वास्थ्यवर्धक विकल्प
कॉफी में कैफीन की मात्रा बहुत अधिक होती है, यह हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसानदेह है, इससे शरीर में कॉर्टिसोल की मात्रा बढ़ती है, जो दिल को कमजोर बनाता है और कई समस्याओं के लिए भी जिम्मेदार है।

शरीर को तुरंत ऊर्जावान बनाने के लिए कॉफी अच्छी है लेकिन इसके घातक परिणाम हो सकते हैं। कुल मिलाकर अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं तो यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, यानी जहर की तरह है। कैफीन शरीर में कॉर्टिसोल (स्टीरॉयड हारमोन्स) की मात्रा बढ़ाता है, जिसकी वजह से दिल से संबंधित परेशानियां, मधुमेह, वजन बढ़ने जैसी समस्या होती है। सिर दर्द, थकान, मूड बदलना (अवसाद या खीझपन), एकाग्रता में कमी आना, भूख कम लगना, भ्रम होना, याद्दाश्त कमजोर होना, रक्तचाप बढ़ना या कम होना, बुखार जैसी समस्यायें भी कैफीन के सेवन से हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है इसके विकल्प के रूप में स्वस्थ पेय पदार्थ का सेवन कीजिए।
image source - getty

यह न सिर्फ सेहत के लिए अच्छी होती है, बल्कि इसका स्वाद भी अच्छा होता है। ग्रीन टी कैमेलिया साइनेंसिस की पत्तियों को सुखाकर तैयार की जाती है। यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। इसके नियमित प्रयोग सें कैंसर की आशंका न के बराबर रहती है। ग्रीन टी से वसा उपापचय की दर बढ़ती है जिससे शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा संतुलित रहती है। इसको पीने से दिल के दौरे की आशंका भी कम रहती है।
image source - getty

काली चाय (ब्लैक टी) यानी बिना दूध की चाय का स्वाद भले ही आपको पसंद न हो, लेकिन यह होती बहुत फायदेमंद है। ब्लैक टी पीने से हार्ट अटैक का खतरा 11 प्रतिशत तक कम हो जाता है। यह नसों में थक्के जमने से रोकती हैं। चाय में ऑक्सीकरण रोधी तत्व होते हैं जो हृदयाघात की संभावना को कम करते हैं।
image source - getty

शहद और बादाम का पेय दूध में शहद और बादाम मिला कर बनता है। पिसे हुए इलायची के दानों को बादाम के साथ मिला कर पेस्ट बना लें। अब इन्हें एक बर्तन में डालकर उबाल लें। फिर इसमें शहद मिला लें और अब इस स्वास्थ्यबवर्धक पेय का आनंद उठायें। दूध से आस्टियोपोरोसिस का खतरा कम होता है और इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है। इससे कोलन के कैंसर का जोखिम भी कम होता है।
image source - getty

फ्रूट सूप पीने में तो स्वादिष्ट होता है साथ ही यह आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। फ्रूट सूप में बहुत विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो शरीर को लाभ पहुचाते हैं। इसको बनाने के लिए सबसे पहले सेब, अनानास, संतरे व आलू बुखारे को अच्छे से धो लें। एक बर्तन में पानी डालकर इसमें फलों को डालकर उबलने के लिए रख दें। अब आप उसमें नमक, चीनी, जीरा व काली मिर्च मिला लें। इस प्रकार आपका स्वादिष्ट मिक्सी फ्रूट सूप तैयार हो जायेगा।
image source - getty

टोमैटो सूप स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आपकी सेहत को भी बहुत फायदा पहुंचाता है। इसका प्रयोग आप कॉफी के स्थान पर कर सकते हैं। सूप का सेवन करने पर आपके शरीर को प्रोटीन और फाइबर प्रचुर मात्रा में मिलता है। इसके साथ ही कई अन्य पोषक तत्व भी प्राप्त होते हैं। इन पोषक तत्वों के शरीर के अंदर पहुंचने पर आपका डाइजेस्टिव सिस्टम सही रहता है।
image source - getty

बचपन में भले ही इसका कड़वा स्वाद आपको पसंद नहीं था, लेकिन इससे बनी हुई चाय कॉफी का बेहतर विकल्प हो सकता है। मुलेठी से बनी चाय पीने से गले की खराश, खांसी, पेट में होने वाला दर्द, श्वांसनली की सूजन आदि समस्या से निजात मिलती है। इसकी चाय पीने से आंखों की रोशनी भी बढ़ती है।
image source - getty

गेहूं के घास से बना जूस भले ही स्वादिष्ट न हो लेकिन सेहत के लिहाज से बहुत फायदेमंद है, इमसें शरीर के लिए जरूरी विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं। यह जूस पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है।
image source - getty

अदरक की चाय बहुत फायदेमंद है, इसके औषधीय गुण आपको बीमारियों से बचाते हैं। अदरक को ताकत और ताजगी का खजाना कहा जाता है। यह कच्चा और सूखा दोनों रूपों में फायदेमंद है। आर्थराइटिस, साइटिका और सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस जैसी बीमारी होने पर अदरक का चाय पीना फायदेमंद होता है। अदरक की चाय नियमित रूप से पीने से सर्दी-खांसी, दमा और शरीर में दर्द के साथ बुखार, कब्ज, कान में दर्द आदि समस्यायें नहीं होती हैं। महिलाओं को यह चाय जरूर पीना चाहिये क्योंकि इससे मासिक धर्म में गड़बड़ी नहीं होती है।
image source - getty

मशरूम का चाय भी कैफीन का बेहतर विकल्प हो सकता है, हर रोज 3 कप मशरूम की चाय आपके सेहत के लिए फायदेमंद है। इमसें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट हमें फ्री रेडिकल्स से बचाता है। इससे शरीर में एंटीवाइरल और अन्य प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है, जो कि कोशिकाओं को रिपेयर करता है। यह एक प्राकृतिक एंटीबॉयटिक है जो कि माइक्रोबियल और अन्य फंगल संक्रमण को ठीक करता है।
image source - getty

दरअसल नींबू ताजगी लाता है और अगर दिन की शुरुआत ही ताजगी भरी हो तो दिन भी ताजा ही बीतेगा। नींबू में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी आदि बहुत अधिक मात्रा में होते हैं जिससे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है और रोगों व संक्रमणों से आप दूर रहते हैं। यह श्वास संबंधी रोगों से भी दूर रहता है। इसमें सैपोनिन नामक तत्व होता है जो शरीर को फ्लू से बचाने में मदद करता है। नींबू में मौजूद साइट्रिक और एस्कोर्बिक एसिड रक्त से तमाम तरह के एसिड दूर करता है। यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है जिससे एसिड बाहर निकलते हैं।
image source - getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।