भारत में गर्भवती महिलाओं को दी जाती है ये अजीब सलाह

आज भी अंधविश्‍वास पर लोग आंख खोलकर भरोसा करते हैं। ऐसी ही अजीब और अनहेल्‍दी मशवरे गर्भवती महिलाओं को भी दिये जाते हैं, जो महिला के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए सही नहीं हैं।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: Nov 06, 2015

गर्भवती को दी जाती है अजीब सलाह

गर्भवती को दी जाती है अजीब सलाह
1/6

भारतीय संस्‍कृति सबसे प्राचीन संस्‍कृतियों में से एक है। लेकिन 21वीं सदी में पहुंचने और विज्ञान के साथ तकनीक का बोलबाला होने के बावजूद भी भारतीयों का अंधविश्‍वास पूरी तरह से समाप्‍त नहीं हुआ है और आज भी वे अंधविश्‍वास पर आंख खोलकर भरोसा करते हैं। ऐसी ही अजीब और अनहेल्‍दी मशवरे गर्भवती महिलाओं को भी दिये जाते हैं, जो महिला के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए सही नहीं हैं साथ ही इससे बच्‍चे का सही तरीके से विकास भी नहीं हो पाता। आज हम भारत में प्रचलित उन अजीब सलाहों के बारे में यहां चर्चा करेंगे।

पहले 3 महीने तक किसी भी व्‍यक्ति से न करें गर्भावस्‍था की बात

पहले 3 महीने तक किसी भी व्‍यक्ति से न करें गर्भावस्‍था की बात
2/6

अक्‍सर गर्भवती को सलाह दी जाती है कि वह 3 महीने तक अपनी गर्भावस्‍था के बारे में किसी को न बताये। ऐसा करने से आप अपने बच्‍चे को अन्‍य लोगों की बुरी नजर से बचा सकते हैं क्‍योंकि इस खबर के बारे में जानकर वह खुशी या दुख या फिर ईर्ष्‍या या रोमांचित महसूस कर सकते हैं।

गर्भवती महिलाओं को दो लोगों के लिए खाना चाहिए

गर्भवती महिलाओं को दो लोगों के लिए खाना चाहिए
3/6

गर्भवती महिलाओं को अच्‍छे और स्‍वस्‍थ बच्‍चा पाना के लिए सामान्‍य रूप से ज्‍यादा खाना खाने की सलाह दी जाती है। यानी की एक गर्भवती को गर्भावस्‍था के दौरान दो लोगों के लिए खाना चाहिए।

गर्भावस्था के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाये

गर्भावस्था के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाये
4/6

हमें इस बात का पूरी तरह य‍कीन है कि आपने इससे पहले भी यह सुना ही होगा। अक्‍सर गर्भवती को कहा जाता है कि गर्भावस्‍था के दौरान कार में सीट बेल्‍ट को नहीं लगाना चाहिए, क्‍योंकि माना जाता है कि कार में सीट बेल्‍ट लगाने से गर्भ के अंदर बच्‍चे का दम घुट सकता है।

गोरा बच्‍चा पाने के लिए सुबह सफेद रंग का खाना खाओ

गोरा बच्‍चा पाने के लिए सुबह सफेद रंग का खाना खाओ
5/6

आपको गोरा बच्‍चा पैदा करने के लिए सुबह सफेद रंग का खाना खाने के लिए कहा जाता है। ओफ्फ, यह उससे तो अच्‍छा ही है कि आपको गोरा बच्‍चा पाने के लिए पेट पर फेयरनेस क्रीम लगाने के लिए नहीं कहा जा रहा है।

बाल कटाने के लिए मनाही

बाल कटाने के लिए मनाही
6/6

कुछ अंधविश्‍वासी लोग का तो यह भी मानना है कि गर्भावस्‍था के दौरान बाल कटवाने से, डिलीवरी के बाद आपके बाल बहुत ज्‍यादा झड़ने लगते है या बाल बहुत ज्‍यादा पतले हो जाते हैं

Disclaimer