विंटर नाइट डेट को स्पेशल बनाएं

हर उम्र और मौसम का अपना एक मज़ा होता है। और अगर आप युवा हैं और मौसम सर्दियों का है तो बात ही क्या! सर्दियों की शामें न चाहते हुए भी दिलों को रोमानी और आशिक बना देती हैं। सर्दियों की शाम को डेट पर जाना कमाल का अहसास होता है। लेकिन इस डेट को और अधिक रोमांचक और खुशगवार बनाकर आप उन्‍हें एक खूबसूरत तोफा दे सकते हैं। तो चलिये आपको बातते हैं विंटर नाइट डेट को स्पेशल बनाने वाले ऐसे ही कुछ टिप्स - Images source : © Getty Images
मूवी डेट प्लान करें

सर्दी की शाम को रोमेंटिक बनाने के लिये एक अच्छा आइडिया यह है कि आप साथ में मूवी देखना प्लान करें। भले ही ये आइडिया थोड़ा पुराना हो, लेकिन पर आज भी विंटर नाइट डेट के लिये ये असरदार है। इस बहाने आप सर्दी की शाम एक दूसरे के साथ बाहों में बाहें डाल कर कई घंटे साथ रहते हैं। Images source : © Getty Images
कॉफी डेट प्लान करें

सर्दियां कॉफी पीने का बेस्ट टाइम होता है। सर्दी की शाम में कॉफी कुछ ज्यादा ही मज़ेदार लगती है, और कमाल तो तब जब आप अपनी डेट के साथ कॉफी पी रहे हों। तो इस विंटर सीजन नाइट डेट का सबसे अच्छा विकल्प यह है कि आप अपने पार्टनर के साथ कॉफी पीने किसी बढिया से कॉफी हाउस में जाएं।Images source : © Getty Images
नाइट कैंपिंग के लिए जाएं

हालांकि ठंड का मौसम बाहर कैंपिंग के लिए थोड़ा कठिन होता है, लेकिन अगर आप दोनों एडवेंचर पसंद करते हैं तो ये नाइट डेट का एक बेहतरीन आइडिया है। आप चाहें तो फ्रेंड्स कपल के साथ भी इसे ग्रुप डेट की तरह प्लान कर सकते हैं। Images source : © Getty Images
लेट नाइट आउटिंग

आपके पास सर्दियों की रात की सबसे बेहतरीन डेट प्लान करने का एक और तरीका है। आप लेट नाइट आउटिंग पर जा सकते हैं। क्योंकि सर्दियों में रात को ज्यादा भीड़-भाड़ भी नहीं होती है, आप रोलरकोस्टर राइट पर जा सकते हैं, लेट नाइट लोंग ड्राइव पर जा सकते हैं या मिड नाइट डिनर भी प्लान कर सकते हैं। Images source : © Getty Images