चंदन के फायदे

त्‍वचा को बेदाग और स्‍वस्‍थ बनाने के लिए चंदन का प्रयोग कीजिए। इसमें एंटीबॉयटिक तत्व तो हैं ही साथ ही ये अपने प्राकृतिक औषधीय गुणों के कारण आपकी खूबसूरती में चार चांद लगता है। कील-मुंहासों की समस्या, त्‍वचा का सूखापन, त्‍वचा का कालापन दूर करने के लिए चंदन का प्रयोग कीजिए। इसके अलावा यह त्‍वचा को बैक्‍टीरिया से भी बचाता है। तो अपनी त्‍वचा को निखारने के लिए चंदन का प्रयोग कीजिये। image source - getty images
कील-मुहांसे को हटाये

चेहरे पर कील-मुंहासों की समस्‍या को दूर करने के लिए चंदन का प्रयोग कीजिए। चंदन का लेप कील-मुंहासों को ही ठीक नहीं करता, बल्कि त्‍वचा को साफ और नमी प्रदान करता है। 1/2 चम्मच हल्‍दी पाउडर, 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे कम से कम 15-20 मिनट चेहरे पर लगाए रखने से केवल कील-मुंहासे दूर होंगे साथ ही आपचा चेहरा भी निखर जायेगा। image source - getty images
कालापन दूर करे

शरीर के किसी भाग का रंग काला पड़ गया हो चंदन का प्रयोग कर उसे दूर कर सकते हैं। 2 चम्मच बादाम का तेल, 5 चम्मच नारियल का तेल और 4 चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर काली पड़ी त्‍वचा पर लगायें, इससे कालापन तो जाएगा ही साथ ही त्‍वचा चमकदार बनेगी। image source - getty images
त्वचा के दाग मिटाये

चंदन पाउडर, हल्‍दी और नींबू का रस मिलाकर इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें, फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। इससे त्‍वचा के दाग और धब्‍बे मिट जाते हैं। image source - getty images
सूखी त्वचा

चंदन का तेल सूखी त्‍वचा के लिए गुणकारी होता है, यह सूखी त्‍वचा को नमी प्रदान करता है। अगर आपकी त्‍वचा में सूखापन है तो चंदन के तेल का प्रयोग करें। image source - getty images
रोम छिद्रों को खोले

रोम छिद्र बंद होने से त्‍वचा में कई प्रकार की समस्‍या हो जाती है, तैलीय त्‍वचा वालों को यह समस्‍या अधिक होती है। चंदन के पावडर में गुलाबजल मिलाकर इसे 15 मिनट बाद धो लें, इससे रोमछिद्र खुल जाते हैं। image source - getty images
एक्ने को कहें अलविदा

चंदन पावडर और काले चने का पावडर बराबर मात्रा में लेकर उसमें गुलाबजल की कुछ बूदें डाल लीजिये, इसका पेस्‍ट बनाकर रातभर इसे लगा रहने दें, सुबह पानी से धो लें। एक सप्‍ताह तक ऐसा करने से एक्‍ने की समस्‍या हमेशा के लिए दूर हो जायेगी। image source - getty images
सनटैन की समस्या

सूर्य की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से सनटैन हो जाता है, उसके उपचार के लिए चंदन का प्रयोग कीजिए। चंदन के पावडर में 2 चम्‍मच बादाम का तेल और 4 चम्‍मच नारियल का तेल मिलाकर टैन वाली जगह पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हल्‍के गरम पानी से धो लें। इससे सनटैन की समस्‍या दूर हो जायेगी। image source - getty images
साइड इफेक्ट नहीं

चंदन का प्रयोग करने से त्‍वचा पर इसका कोई भी साइड इफेक्‍ट नहीं पड़ता है। इसमें पाये जाने वाले एंटीबॉयटिक गुणों के कारण यह त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखकर उनको प्राकृतिक निखार प्रदान करता है। image source - getty images