आपका फिटनेस मंत्र क्या है?

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए दिमाग और शरीर का हेल्दी होना काफी जरूरी है। इसके लिए सबसे जरूरी है प्रॉपर डाइट के साथ प्रॉपर वर्कआउट करें। इससे दिमाग और शरीर खुद ब खुद फिट रहेगा। Image source @ ste.india
किस तरह की फिटनेस रुटीन आप फॉलो करते हैं?

एक हफ्ते में, मैं पांच बार जिम में वर्कआउट करता हूं। मेरी वर्कआउट रुटीन दो भागों- कार्डिओ और वेट ट्रेनिंग, में बंटी है। मशल्स के लिए रोज का समय अलग-अलग वर्कआउट सेट में बंटा है। सोमवार को टोनिंग बैक मशल्स, मंगलवार को चेस्ट और शोल्डर वर्कआउट, बुधवार को आर्म्स की और गुरुवार को पैरों के लिए वर्कआउट करता हूं। रोजाना के वर्कआउट सेशन में स्ट्रेचिंग जरूर शामिल होती है। इसके अलावा मैं स्वीमिंग, रनिंग और बी-ब्वायिंग करता हूं। Image source @ ijustlovemovies
आपके लिए फिटनेस क्या है और ये क्यों जरूरी है?

फिटनेस केवल सिक्स-पैक एब और सेक्सी बॉडी का होना नहीं है। वर्कआउट करने से आपके शरीर की ऊर्जा बूस्ट होती है। इससे आपका शरीर और दिमाग तरोताजा और जवां रहता है। मैं फिट रहने के लिए ट्रेनिंग करता हूं। Image source @ s2.dmcdn
अपने फैन्स के लिए फिटनेस टिप्स...

अपने शरीर को समझें और ये समझें कि आपके शरीर के लिए किस तरह का वर्कआउट बेहतर रहेगा। Image source @ ijustlovemovies
कैसी डाइट आप लेते हैं?

मैं वैसी डाइट लेना पसंद करता हूं जिसमें प्रोटिन प्रचूर मात्रा में हो। मैं ब्रेकफास्ट में ओट्स और जूस लेता हूं। मैं शूटिंग में उबले हुए चिकन के पीस लेता हूं। फल के साथ अंडे का सफेद भाग खाता हूं। लंच में दाल, रोटी और ब्वॉयल चिकन लेता हूं। डिनर में चावल के साथ ब्वॉयल चिकन, दाल और कोई अन्य ग्रेवी वाला खाद्य पदार्थ लेता हूं। साथ ही सलाद और फल भी लेता हूं। Image source @ s2.dmcdn