इन बॉलीवुड हस्तियों ने लिया सरोगेसी का सहारा
आइए ऐसे ही कुछ सितारो के बारे में जानते हैं जिनके घर में सरोगेसी के जरिये किलकारियां गूंज चुकी हैं।

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं। ऐसा करने वाले करण पहले बॉलीवुड स्टार नहीं हैं, उनसे पहले सरोगेसी के जरिए माता-पिता बनने वाले स्टार्स में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, आमिर खान और तुषार कपूर का नाम शामिल है। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारो के बारे में, जिनके घर में इस तकनीक के जरिये किलकारियां गूंज चुकी हैं।

बॉलीवुड के स्टार तुषार कपूर ने अभी तक शादी नहीं कीं लेकिन वह सिंगल फादर बन चुके हैं। सरोगेसी के जरिए उन्हें एक प्यारे से बेटे के पिता बनने का सुख मिला। तुषार ने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है।

2009 में पत्नी किरण राव के गर्भपात के बाद दिसंबर 2011 में अपनी तीसरी संतान के जन्म के लिए आमिर ने सरोगेसी तकनीक का सहारा लिया। मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में किरण का यह बेटा एक दिसंबर को आईवीएफ तकनीक के जरिये ‘सरोगेट मदर’ की कोख से हुआ। आमिर के अनुसार, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते डॉक्टरों ने आईवीएफ सरोगेसी की सलाह दी थी।

आमिर ही नहीं बल्कि सबके पसंदीदा शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी ने भी अपने छोटे बेटे अबराम खान को सरोगेसी के द्वारा प्राप्त किया है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।