एड़िया फटने का कारण

अक्सर सर्दियों में एड़िया फट जाती है और इसका कारण शुष्क हवा होती है। पर क्या आपने सोचा है कि आपकी फटी हुई एड़िया का कोई और भी कारण हो सकता है। जीं हां,एड़िया फटने के कई अन्य कारण भी होते है। आपके फुटवियार से लेकर कई तरह की बीमारियों के कारण एड़िया फटने लगती है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़े।image source-getty
गलत फुटवियर

गलत फुटवियर ना सिर्फ आपके पैरों का दर्द देते है, ये एड़ियां भी फटने का भी एक कारण होते है। गलत फुटवियर आपकी हील को खराब कर देते है। फ्लिपफ्लॉप और हाई हील्स पैरों की एड़ियों के लिए अच्छे नहीं होते है। इसके अलावा लंबे समय तक खड़े रहने से भी पैरों की एड़िया फटने की शिकायत हो सकती है। image source-getty
कैल्शियम की कमी

एड़ियां फटने की मुख्य वजह शरीर में कैल्शियम और चिकनाई की कमी होती है। एड़ी व तलवों की त्वचा मोटी होती है, इसलिए शरीर के अंदर बनने वाला सीबम यानी कुदरती तेल पैर के तलवों की बाहरी सतह तक नहीं पहुंच पाता। फिर पौष्टिक तत्व व चिकनाई न मिल पानेकी वजह से ही एड़ियां खुरदरी-सी हो जाती हैं और इनमें दरार पड़ने लगती है। image source-getty
पैरों की अनदेखी

अगर आप अपने पैरों की देखभाल ठीक से नहीं करते है तो आपको भी फटी एड़ियों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। एड़िया एक ही दिन में नहीं फट जाती है। लगातार इनकी अनदेखी का नतीजा होती है। गर्भावस्था के दौरान एड़ियों पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण वो फटने लगती है। image source-getty
बीमारियों के कारण

बढ़ती उम्र में फटती एड़ियों की समस्या ज्यादा होती है। इसका कारण त्वचा में रूखेपन का बढ़ना होता है। इसके अलावा साबुन औऱ डिटेरजेंट आदि मौजूद कैमिकल के संपर्क में आने से भी एड़िया फटने लगती है। साथ मोटापा, सोराइसिस और अर्थराइटिस जैसी बीमारियों की वजह से भी एड़िया फटने की शिकायत हो सकती है। image source-getty