बच्चे और कार्टून

बच्‍चे और कार्टून का नाता बहुत गहरा होता है, और बच्‍चों को आप कार्टून देखने से रोक भी नहीं पाते हैं। वर्तमान में बच्‍चे आउटडोर गेम्‍स की तुलना में टीवी देखना अधिक पसंद करते हैं खासकर कार्टून, कुछ कार्टून जैसे टॉम एंड जैरी, डिज्नी मिकी माउस, डोरा दी एक्सप्लोरर, छोटा भीम, आदि। बच्‍चों के दिमाग पर कार्टून का असर अच्‍छा भी होता और बुरा भी होता है और उनका व्‍यवहार भी उसी के हिसाब से परिवर्तित हो जाता है। ऐसे में आप इस बात की निगरानी रखें कि बच्‍चा कौन सा कार्टून देखता है। इस स्‍लाइडशो में हम आपको उन कार्टून के बारे में बता रहे हैं जिसे देखने के लिए आप अपने बच्‍चों को मना करें और उनको न देखने दें।
डोरेमॉन

ये कार्टून एक आलसी और शरारती लड़के नोबिता और एक रोबोटिक कैट डोरेमोन पर आधारित है। ये बिल्‍ली इस लड़के को मुसीबतों से बचाती रहती है। ये लड़का हमेशा गैजेट्स का गलत इस्‍तेमाल करता है। इस कैरेक्‍टर का बच्‍चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है। क्‍योंकि इससे बच्‍चों को लगता है कि गलतियां करना उनका अधिकार है और वे ग‍लतियों से सीखने की बजाय गलतियां करते जाते हैं।
छोटा भीम

यह ऐसा कार्टून है जिसे खाने की बिस्किट से लेकर बच्‍चे के प्रयोग की हर चीज पर आप देख सकते हैं। बच्‍चे इस कार्टून को बहुत ज्‍यादा पसंद करते हैं। इसमें छोटा भीम लड्डू खाता है और उसमें शैतान से लड़ने की ताकत आ जाती है। इसे देखने के बाद बच्‍चे भी लड्डू खाने की जिद करने लगते हैं। उनको लगता है कि इससे उनके अंदर शक्ति आयेगी, जबकि इससे उनके दांत खराब होंगे और इसके अधिक सेवन से उनको बाद में डायबिटीज होने का भी खतरा बढ़ जायेगा। Image Source : dkrt.in
शिन चैन

शिन चैन ऐसा कैरेक्‍टर है जो केवल पांच साल की उम्र ऐसी-ऐसी बातें करता है जिसे बड़े भी समझ नहीं पाते हैं। इतना छोटा बच्‍चा इतनी बड़ी-बड़ी बातें कैसे कर सकता है। इसलिए ज्‍यादार अभिभावक इसे सही नहीं मानते हैं। इस कार्टून के विरोध के कारण यह भारत सहित कई देशों में प्रतिबंधित भी है। Image Source : wihub.weebly.com
ओगी एंड द कॉकरोच

कॉकरोच सामने देखने में जितना खराब लगता है, उतना ही टीवी पर भी लगता है। इस कार्टून में शैतान कॉकरोच का एक झुंड बिल्लियों को परेशान करता है। ऐसा कार्टून देखने से बच्‍चे को यकीनन कोई फायदा नहीं होगा। इसे देखने के बाद बच्‍चों को कोई सीख भी नहीं मिलेगी बल्कि उनके दिमाग में खुराफात और निगेटिव आइडिया ही आयेंगे। इसलिए इस कार्टून को बच्‍चों को न देखने दें। Image Source : xilam.com
मोटू पतलू

बच्‍चे वही खाते हैं जिसकी आदत आप उनके अंदर डालते हैं। लेकिन बच्‍चे टीवी देखकर खुद से भी खाने की आदतों को विकसित कर देते हैं। मोटू पतलू ऐसा कार्टून है जिसका कैरेक्‍टर जंक फूड अधिक खाता है। इसे देखने के बाद छोटे बच्‍चे भी पिज्‍जा, बर्गर आदि की डिमांड अधिक करने लगते हैं, जो कि स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से हानिकारक होता है। इसलिए ऐसे कार्टून को भी देखने से बच्‍चों को रोकें। Image Source : i.ytimg.com