स्वास्थ्य से जुड़े ये सात सामान हमेशा रखें अपने पास
स्वास्थ्य से जुड़े कुछ सामान अपने साथ हमेशा रखें, इससे कई फायदा होता है और इन्हें आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं, यह आपको स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

आप हर रोज अपने साथ कुछ न कुछ लेकर जाते हैं यानी कुछ सामान ऐसे भी हैं जो आपके साथ हमेशा रहते हैं, मोबाइल, पर्स, जरूरी कागजात आदि। लेकिन आप हर रोज अपने साथ कुछ स्वस्थ सामान लेकर जरूर चलें, ये समान आपको स्वस्थ रखने में मदद करेंगे। इन्हें साथ रखना बहुत मुश्किल नहीं है, आसानी से आप इन्हें अपने साथ रख सकते हैं। तो आज से ही अपने साथ कुछ जरूरी सामान जरूर रखें।
image source - getty images

जिंदगी का क्या भरोसा किस मोड़ पर दुर्घटना हो जाये, ऐसे में आपका इन्श्योरेंस कार्ड आपकी मदद करता है। अगर आपके पास इन्श्योरेंस कार्ड है तो बिना किसी आर्थिक व्यवधान के आपको चिकित्सकीय सुविधायें मिल सकती हैं। इसलिए अपने साथ इन्श्योरेंस कार्ड जरूर रखें।
image source - getty images

आपके मोबाइल में हजारों नंबर होंगे, लेकिन अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की समस्या हो जाये तो यही नंबर काम आयेंगे। इसलिए अपने मोबाइल की कांटैक्ट लिस्ट में इमरजेंसी नंबर जरूर रखें।
image source - getty images

जर्नल ऑफ न्यूट्रीशन में 2011 में छपे एक शोध के अनुसार, महिलाओं में पानी की कमी के कारण सिरदर्द, थकान, ध्यान की कमी आदि की शिकायत देखी गई। तो इन समस्याओं से बचने के लिए पानी की बॉटल अपने साथ रखें।
image source - getty images

हालांकि कई शोधों में यह बात साबित हो चुकी है कि दर्द निवारक दवाओं का सेवन स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं है और इनके सेवन से बचना चाहिए। लेकिन दिनभर की भागदौड़ के कारण तनाव और सिरदर्द की समस्या हो सकती है, यह आपके काम को प्रभावित कर सकता है। इसलिए चिकित्सक की सलाह से अपने साथ कुछ दर्दनिवारक दवाओं को रखें।
image source - getty images

काम के दौरान या यात्रा करते वक्त आपकी त्वचा कभी भी छिल सकती है। इससे खून भी बहता है। इसे रोकने के लिए और इस चोट को घाव बनने से बचाने के लिए जरूरी है इसपर बैंडेज लगायें। बैंडेज को आसानी से अपने साथ रख सकते हैं।
image source - getty images

बदलते मौसम के कारण संक्रमण और फ्लू की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में आपके पास अगर संक्रमण रहित टीश्यूज हैं तो इससे संक्रमण फैलेगा भी नहीं और आपको समस्या भी नहीं होगी।
image source - getty images

धूप के कारण त्वचा में टैनिंग हो सकती है। इसलिए अपने साथ सनस्क्रीन लोशन जरूर रखें। अगर आपने 20 एसपीएफ का सनस्क्रीन प्रयोग किया है तो यह कुछ घंटे तक आपकी त्वचा का बचाव सूर्य की हानिकारक किरणों से कर सकता है। लेकिन क्या पता आपको किस जरूरी काम से बाहर जाना पड़े, तो ऐसे में त्वचा को टैनिंग से बचाने के लिए सनस्क्रीन बहुत जरूरी है।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।