खूबसूरत आंखों वाली एक्ट्रेस

"तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्‍या है""सागर जैसी आंखों वाली, ये तो बता तेरा नाम है क्‍या।""कथई आंखों वाली एक लड़की।""इन आंखों की मस्‍ती के परवाने हजारो है।"'ये झील सी नीली आंखें कोई राज है इनमें गहरा। "मधुबाला, वहीदा रहमान, मीना कुमारी, वैजयंती माला, नरगिस, राखी गुलजार, हेमा मालिनी, रेखा और डिंपल कपाड़िया जैसी की कई महान सुंदरियों की आकर्षक आंखों पर ऐसे ही रो‍मांटिग गीत बनाये गये है। कहते हैं आंखें मन का आईना होती हैं और अगर आंखों से खूबसूरती झलकती है तो मन भी सुंदर होगा। इस दुनिया में खूबसूरत आंखें तो बहुतों की हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं। बॉलीवुड की ऐसी अदाकाराओं की जिनकी आंखों की अदाएं कैसा केहर बरपाती हैं। आइए इस स्‍लाइड शो के माध्‍यम से हम आज की सबसे खूबसूरत आंखों वाली बॉलीवुड की एक्‍ट्रेस की बात करते हैं।
ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला होने का खिताब तो मिल ही गया है लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरत आंखों के लिए जानी जाती हैं। उनकी झील जैसी नीली आंखों का इस दुनिया में कोई तोड़ नहीं है। Image Source : pinimg.com
सेलिना जेटली

बॉलीवुड में सेलिना की पारी शायद जल्दी खत्म हो गयी हो लेकिन उनकी खूबसूरती पर कभी किसी को शक नहीं था। 2001 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली सेलिना की गजल जैसी आंखों का राज शायद उनकी मां हैं। Image Source : top10famous.com
दीया मिर्जा

'रहना है तेरे दिल में' की खूबसूरत अभिनेत्री दीया मिस एशिया पैसिफिक क्‍वीन की तेजस्वी आंखें है। इन अर्थपूर्ण आंखों के कारण उसकी भारतीय फिल्म उद्योग में प्रमुख जगह है। तुमको ना भूल पायेंगे, कि इस अभिनेत्री को हम सच में इसकी चमकती आंखों के कारण कभी नहीं भूल पायेंगे। उनकी आंखे वास्तव में बात करती है! अगर यकीन नहीं हो रहो तो आप इस चित्र को देखें। Image Source : desktopwallpapers.com
रानी मुखर्जी

कुछ कुछ होता है, चलते चलते, बंटी और बबली की इस अभिनेत्री की हर फिल्‍म में यकीनन आपने एक चीज नोटिस की होगी, जी हां इसकी इन अभिनेत्री के आंखों का रंग। इस अभिनेत्री की आंखों का रंग शहद जैसा है और जैसे ही कैमरे से उसका क्‍लोज अप लिया जाता है उसकी आंखे चारों ओर जादू पैदा कर देती है। उसकी आंखें चमकदार और जादुई है, हमें यकीन है कि आपने इस तरह की आंखें पहले कभी नहीं देखी होगी। Image Source : pinimg.com
करीना कपूर

'कभी खुशी कभी गम' की इस सुंदर लड़की है, जीं हां इस 'पू' की भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे अच्छी आंखें है। यह भी तथ्य है कि जब पहली बार उन्‍हें रिफ्यूजी फिल्म में देखा गया तो फिल्म उद्योग के लगभग सभी उसकी आंखों के प्रशंसक बन गए थे।Image Source : celebritiesdetails.com