रक्‍तचाप और इन बीमारियों में न खाएं लहसुन!

लहसुन सेहत के लिए फायदेमंद होता है यह हम सभी जानते हैं, बिना इसके खाने में भी स्‍वाद नही आता है। ज्‍यादातर पकवानों में लहसुन का प्रयोग किया जाता है। लेकिन कुछ बीमारियों में लहसुन के प्रयोग से बचना चाहिए। आयुर्वेद की मानें तो गर्मी में वैसे भी लहसुन कम खाना चाहिए, क्‍योंकि इसकी तसीर गर्म होती है, जो सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। आइए जानते हैं लहसुन कब नहीं खाना चाहिए।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: May 05, 2017

रक्‍तचाप

रक्‍तचाप
1/5

अगर आपको रक्‍तचाप की समस्‍या रहती है तो ऐसे में ज्यादा लहसुन के सेवन से बचें इससे आपका रक्‍तचाप कम हो सकता है।

एनीमिया

एनीमिया
2/5

ज्यादा मात्रा में लहसुन खाने से हीमोलाइटिक एनीमिया यानी हीमोग्लोबिन की कमी हो सकती है।

लिवर इंफेक्‍शन

लिवर इंफेक्‍शन
3/5

अगर आपको पहले से ही लिवर में प्रॉबल्म है तो लहसुन के सेवन से परहेज करें क्योंकि ज्यादा लहसुन खाने से प्रॉबल्म बढ़ सकती है।

पेट की समस्या

पेट की समस्या
4/5

अगर आपके पेट में गड़बड़ी रहती है तो लहसुन का सेवन न करें। इसके अलावा अगर पेट का अल्सर, डायरिया हो जाए तो भी लहसुन से बचें।

होम्योपैथिक दवाइयां

होम्योपैथिक दवाइयां
5/5

अगर आप होम्योपैथिक दवाइयों का सेवन कर रहे हैं तो लहसुन खाने से बचें क्योंकि इससे दवा का असर कम होता है लेकिन फिर भी एक बार होम्योपैथिक एक्‍सपर्ट से जरूर सलाह लें।

Disclaimer