सर्दियों में दाढ़ी की ऐसे करें केयर, दिखेंगे हैंडसम और कूल

वे पुरुष जो दाढ़ी रखते हैं उन्हें भी सर्दियों में दाढ़ी की देखभाल से संबंधित कुछ बातों को जान लेना जरूरी है, क्योंकि सही देखभाल न मिलने पर दाढ़ी सख्त और रूखी हो जाती है।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Jan 25, 2018

ठंड में दाढ़ी का ऐसे रखें खयाल

ठंड में दाढ़ी का ऐसे रखें खयाल
1/5

सर्दियों का मौसम कई लोगों को बेहद भाता है। इस मौसम में शाम की कॉफी कमाल का टेस्ट जो देती है, और फैशन के लिहाज से भी कई साके ऑपश्न मिलते हैं। लेकिन इस मौसम में त्वचा और बालों का थोड़ा खास खयाल रखना होता है.. फिर चाहे महिलाएं हों या पुरुष। वे पुरुष जो दाढ़ी रखते हैं उन्हें भी सर्दियों में दाढ़ी की देखभाल से संबंधित कुछ बातों को जान लेना जरूरी है, क्योंकि सही देखभाल न मिलने पर दाढ़ी सख्त और रूखी हो जाती है। तो चलिये जानें ठंड में अपनी दाढ़ी की देखभाल कैसे की जाए।

ज्यादा गर्म पानी इस्तेमाल न करें

ज्यादा गर्म पानी इस्तेमाल न करें
2/5

सर्दियों में ल्के गर्म पानी से नहाने में कोई परेशानी नहीं, लेकिन आपकी दाढ़ी हो या त्वचा, ज्यादा गर्म पानी का उपयोग इन पर न करें। गर्म पानी दाढ़ी के बालों को सख्त बना देता है। तेज गर्म पानी से बालों में मौजूद प्राकृतिक नमी निकल जाती है और वे कड़े हो जाते हैं।Images source : © Getty Images

दाढ़ी को सूखा रखें

दाढ़ी को सूखा रखें
3/5

दाढ़ी के भीग जाने पर इसे जल्द सुखा लें। दाढ़ी पर ज्यादा देर पानी लगा रहने से इसके बात कड़े हो जाते हैं और गंदगी भी चिपक जाती है। इस लिये ही नहाने के बाद त्वचा पर भी मॉइश्चराइजर लगाने की सलाह भी दी जाती है ताकि वह मुलायम बनी रहे।Images source : © Getty Images

शैंपू का करें सही तरीके से इस्तेमाल

शैंपू का करें सही तरीके से इस्तेमाल
4/5

दाढ़ी को साफ रखने के लिए इसे शैंपू करना ठीक है, लेकिन बहुत ज्यादा शेंपू लगाने से ये कड़ी और रूखी हो जाती है। हो सके तो शैंपू के बजाए इस पर कंडीशनर लगाएं लेकिन थोड़ी मात्रा में। हफ्ते में एक से दो बार शैंपू और तीन से चार बार कंडीशनर करें। इसके अलावा दाढ़ी की ऑयल मसाज भी करें।  नहाने के बाद भी आप बहुत थोड़े से तेल से मसा कर सकते हैं। Images source : © Getty Images

दाढ़ी की सही देखभाल करते रहें

दाढ़ी की सही देखभाल करते रहें
5/5

दाढ़ी पर अच्छे से कंघी करने से भी यह मुलायम और आकर्षक बनती है, तो इसे रोज़ कंघी भी करें। अगर खुद ठीक से दाढ़ी नहीं बना पाते हैं तो वक्त वक्त पर नाई के पास जाकर इसकी देखभाल के उपाय करा सकते हैं। Images source : © Getty Images

Disclaimer