दिवाली में अपनों के साथ दूसरों को भी दें खुशियों का तोहफा

त्योहार की खुशियां तभी पूरी होती है जब सब साथ हों और आस-पास के लोग खुश हों। क्यों ना आने वाले त्योहारों में यही किया जाए? तो इन तरीकों को अपनाएं और त्योहारों में खुशियां बांटे।

सम्‍पादकीय विभाग
Written by:सम्‍पादकीय विभागPublished at: Oct 30, 2018

त्योहार और खुशियां

त्योहार और खुशियां
1/6

भारतीय परंपरा में त्योहार लोगों के बीच खुशियां बांटने का मौका देती है। लेकिन धीरे-धीरे ये चलन बदलने लगे। पहले त्योहारों में एक-दूसरे के घर जाना, मिठाई खाना और हंसना-खेलना होता था। फिर उपहारों का लेन-देन शुरू हुआ। इन उपहारों और पार्टियों ने कब रिश्तों और समाज के बीच अमीर-गरीब की लंबी रेखा खींच दी मालुम ही नहीं चला। अब जितना बड़ा उपहार उतना ज्यादा प्यार। इन लेन-देन के बीच भी कुछ लोग ऐसे हैं जो रिश्तों और लोगों के बीच खुशियां बांट रहे हैं। इन लोगों में आप भी शामिल हो सकते हैं, केवल जरूरत है इन तरीकों को अपनाने की। Image Source : Getty  

उपहार बनाएं

उपहार बनाएं
2/6

उपहार हर किसी को पसंद आते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि आप खरीदें ही। हाथ से बनाये गए उपहार ज्यादा स्पेशल होते हैं। इस दुनिया की सबसे अनमोल चीज है समय। इसलिए आने वाले सारे त्योहारो में अपने हाथों से उपहार बनाइए और अपने प्रियजनों को दीजिए। Image Source : Getty

खाना बनाइए

खाना बनाइए
3/6

बहुत हो गई पार्टी। क्यों ना इस बार सब एक साथ किचन में घुसा जाए और एक साथ खाना बनाया जाए। फिर एक साथ जमीन पर बैठ कर पालथी मार कर खाएं एक साथ। अच्छा लगेगा। Image Source : Getty

फोन करें

फोन करें
4/6

बहुत हो गया मैसेज-मैसेज। अब एक-एक कर सबको फोन करें और उन्हें विश करें। उन्हें भी जिनसे पिछले कई सालों से बात नहीं की है औऱ जिनसे आपने बात करना छोड़ दिया है। Image Source : Getty

यादें बांटे

यादें बांटे
5/6

बचपन और उन कपड़ों को अलविदा कहें जो अब तक आपने याद या प्यार के तौर पर संभाल कर कहा है। इन कपड़ों को पास की बस्ती में गरीबों में जाकर बांटे। उन्हें भी और आपको दोनों को अच्छा लगेगा। Image Source : Getty

दान दें

दान दें
6/6

हाल ही में कई जगह भूकंप आए हैं और कई जगह दंगे हुए हैं। इन सबको आप रोक नहीं सकते। लेकिन एक आशा की किरण तो जला सकते हैं कि इंसानियत बाकी है। बस दान करिए। चैरिटी करिए। आपकी एक चैरिटी अगर एक के चेहरे पर भी मुस्कान ला पाए तो आपका त्योहार सफल हुआ। Image Source : Getty

Disclaimer