टूथब्रश की सफाई

अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन यह सुझाव देता है कि अपने ब्रश को हमेशा 3 महीने के अंतराल पर बदलते रहना चाहिए। इसके साथ आप जब तक टूथब्रश का प्रयोग कर रहें, उसकी सफाई का पूरा ध्यान रखें। टूथब्रश की गंदगी आपको दांतों की सेहत के साथ दिल को भी नुकसान पंहुचा सकती है। अगर आप किसी लंबी बीमारी के बाद ठीक हुए हो तो अपने ब्रश को बदल लें। साथ ही ब्रथ की सफाई के इन तरीकों को आजमायें। Image Source-getty
बंद करके ना रखें टूथब्रश

आजकल बाजार में ब्रश के साथ ब्रिसल को ढ़ंक कर रखने के लिए एक बॉक्स मिलता है। लेकिन ये तरीका सही नहीं है। इससे आपके ब्रश में कीटाणु पनपने लगते है। साथ ही टूथ ब्रश का प्रयोग करने के बाद उसे सीधा खडा कर के रखें, इससे ब्रश पर जमा पानी नीचे गिर जाता है और टूथब्रश एक दम सूख जाता है। इससे नमी से पैदा होने वाले कीटाणु नहीं होते। Image Source-getty
बाथरूम में ना रखें टूथब्रश

अगर आपका टूथब्रश बाथरूम में रहता है तो कोशिश करे कि वो कमोड से कम से कम 2 फीट की दूरी पर रहें। क्योंकि फ्लश करते वक़्त पानी में मौजूद बैक्‍टीरिया हवा के दृारा पूरे बाथरूम में फैल जाते हैं, जो कि आपके टूथब्रश पर भ जा चिपकते हैं।अपने टूथब्रश होल्डर को हफ्ते में एक बार जरूर साफ़ करें। इससे होल्डर में जमे बैक्टीरिया आपके ब्रश में नहीं जाएंगे। ब्रश होल्डर का निचला हिस्सा जरूर साफ़ करें। कमोड को भी ढ़ंक कर रखें। Image Source-getty
एक साथ ना ऱखें ब्रश

घर के सभी सदस्यों के टूथब्रश को एक साथ ना रखें। अगर आप ने एक कंटेनर में कई टूथब्रश रख रहें हैं तो यह ध्यान रखें कि वे आपस में ना छुएं। इससे एक टूथब्रश के बैक्टीरिया आसानी से दूसरे टूथब्रश में चले जाते हैं।ब्रश करने के बाद टूथब्रश को अच्छे से हिला कर सुखा लें। क्योंकि जितना गीला टूथब्रश होगा उतना ही कीटाणु पनपने का खतरा बढ़ जाता है।Image Source-getty
इस तरह करे ब्रश की सफाई

ब्रश को बाहर हवा में सुखाने से आपके ब्रश में फंगस नहीं लगेगा। ब्रश के अंदर जमी गंदगी को साफ करने के लिये उसे उबलते हुए पानी में 5 मिनट के लिये रखें। रोजाना ऐसा करें। बेकिंग सोडा एक असरदारी सफाई करने वाला एजेंट है। अपने टूथब्रश के सिर को गिलास में डाल कर उसमें बेकिंग सोडा और थोड़ा सा पानी डाल कर भिगो दें।Image Source-getty