बच्‍चों को मोटापे से बचाने के लिए अपनायें अचूक उपाय

बच्‍चों में होने वाले मोटापे से लड़ने में कई तरीके मददगार हो सकते हैं, लेकिन इन तरीकों के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है। आइए जानें ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: Jan 28, 2014

बच्‍चों में मोटापा

बच्‍चों में मोटापा
1/11

मोटापे को बचपन में ही दूर करना बहुत जरूरी होता है। मोटापा अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है, जो युवावस्‍था में आपका जीवन काफी मुश्किल बना सकता है। अनुवांशिक कारण, शारीरिक क्रियाशीलता की कमी, अस्‍वास्‍थ्‍यकर भोजन आदि बच्‍चों में मोटापे के प्रमुख कारण होते हैं। हालांकि आप अनुवांशिक कारणों के बारे में कुछ नहीं कर सकते, लेकिन अन्‍य जोखिम कारकों को तो जरूर कम कर सकते हैं।

शारीरिक गतिविधियां

शारीरिक गतिविधियां
2/11

बच्‍चों में मोटापे से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका शारीरिक गतिविधियों में हिस्‍सा लेना है। इसमें मैदानी खेल या शारीरिक गतिविधियां भी आपके बच्‍चे के लिए बहुत उपयोगी हो सकती हैं। इसके लिए जरूरी है कि अपने बच्‍चे के दिनचर्या में इस तरह की सरल शारीरिक गतिविधियों को शामिल करें।

लिक्विड कैलोरी में कटौती

लिक्विड कैलोरी में कटौती
3/11

शुगर ड्रिंक और फ्रूट ड्रिंक पीने से बच्‍चों को चीनी और कैलोरी के अलावा कुछ नहीं मिलता। इसलिए इस बात का ध्‍यान रखें कि इन पेय का उपयोग सीमित मात्रा में ही करें। इस तरह के ड्रिंक्स आपके बच्‍चे को बहुत कम पोषण प्रदान करते हैं, जबकि अवांछित कैलोरी को बहुत ज्‍यादा जोड़ देते हैं।

नींद एक कुंजी

नींद एक कुंजी
4/11

आपके बच्‍चे के मोटापे को कम करने और बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भरपूर नींद बहुत अच्‍छा तरीका है। इसलिये यह सुनिश्चित करें कि आपका बच्‍चा भरपूर नींद ले। लंबे समय तक या बहुत कम समय तक सोना आपके बच्‍चे को मोटा बना सकता है।

भूख और जंक फूड से बचें

भूख और जंक फूड से बचें
5/11

अपने बच्चे को भूख से बचाने के लिए नियमित अंतराल पर कई छोटे और स्वस्थ भोजन या नाश्ता देते रहें। भूख आपके बच्चे को जंक फूड या हाई कैलोरी पेय की ओर उकसाती है। इसके लिए जरूरी है कि बच्‍चे का आहार तय करते समय उसकी पसंद का तो ध्‍यान रखें ही, लेकिन इसके लिए उसके स्‍वास्‍थ्‍य से समझौता न करें। इसके अलावा इस बात का भी ध्‍यान रखें कि बच्चे नियमित रूप से लेने वाला अपना भोजन छोड़े नहीं।

टीवी कम देखना

टीवी कम देखना
6/11

टीवी के सामने सारा दिन बैठे रहने वाला बच्‍चा कम सक्रिय हो जाता है। यह मोटापे की एक बड़ी वजह है। इसके लिए जरूरी हैं कि उसका टीवी देखने का समय निश्चित कर दें और ऐसा करें कि वह कुछ शारीरिक गतिविधियों में रुचि लेना शुरू कर दें। साथ ही बच्‍चे के पसंद के सबसे अच्छे विकल्प की पहचान करें और कोशिश करें कि वह उसके साथ कुछ समय बि‍ताएं।

खेल की आदत डालें

खेल की आदत डालें
7/11

अपने बच्‍चे में किसी आउटडोर गेम का शौक पैदा करें। उन पर दबाव न डालें, बस उनकी पसंद को पहचानते हुए उसे उस खेल की ओर प्र‍ेरित करें। इसके साथ ही खेल के अलावा उसे डांस अथवा नृत्‍य के जरिये भी मोटापे से दूर रखा जा सकता है।

लंच पैक करें

लंच पैक करें
8/11

अपने बच्‍चे को स्‍कूल के लिए लंच घर से पैक करके दें। इससे वे बाहर का अस्‍वास्‍थ्‍यकर भोजन खाने से बचेंगे। अपने बच्‍चे को लंच देते समय पौष्टिकता का पूरा ध्‍यान रखें। आपका दायित्‍व है कि आप पौष्टिकता और स्‍वाद के बीच सही तालमेल बनायें।

नाश्‍ता है जरूरी

नाश्‍ता है जरूरी
9/11

नाश्‍ता दिन का सबसे महत्‍वपूर्ण आहार होता है। सारी रात भूखा रहने के बाद यह दिन का आपका पहला भोजन होता है। शोध भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि नाश्‍ता करने से बच्‍चों में एकाग्रता बढ़ती है और वे स्‍कूल में बेहतर ध्‍यान लगा पाते हैं।

फाइबर है जरूरी

फाइबर है जरूरी
10/11

अपने बच्‍चे को फाइबर युक्‍त आहार दें। फाइबर पाचन क्रिया को दुरुस्‍त रखता है। इसके साथ ही अधिक कैलोरी सेवन के बिना लंबे समय तक पेट भरा रखता है। राजमा, ब्रोकली, मटर, नाशपति, साबुत अनाज का पास्‍ता, ओटमील आदि फाइबर के उच्‍च स्रोत हैं।

Disclaimer