जानें आपके चेहरे पर कौन सी इयररिंग फबेगी
कुछ लड़किया असमंजस में रहती हैं कि उन पर किस तरीके के इयररिंग्स सूट करेंगे? अगर आप भी इस बात को लेकर हैं तो आज स्लाइड शो के माध्यम से हम आपकी इस परेशानी का समाधान बतायेंगे।

भारत में वेश-भूषा के अलग मायने होने के कारण इसकी दुनिया भर में अलग पहचान हैं। भारतीयों के पहनावे में सभ्यता झलकती हैं और शायद इसी वजह से कोई भी भारतीयों को देखकर बता देता हैं कि वो भारत से संबंध रखता हैं। भारत की लड़कियों को इयररिंग्स पहनना बहुत पसंद होता है, चाहें वो वेस्टर्न ड्रेस हो या इंडियन वियर सब पर वह इयररिंग्स पहनना पसंद करती है। लेकिन कुछ लड़किया असमंजस में रहती हैं कि उन पर किस तरीके के इयररिंग्स सूट करेंगे? और खरीदने के बाद उन्हें एहसास होता हैं कि उन्हें इस तरीके के इयररिंग्स नहीं लेने चहिए थे। अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं तो आज हम इस स्लाइड शो के माध्यम से आपकी इस परेशानी का समाधान बतायेंगे कि आपको किस टाइप के इयररिंग्स पहननी चाहिए।

ज्यादातर लड़कियों का चेहरा गोल आकार का होता है। अगर आप चेहरा भी गोल हैं और आप इसे लंबा दिखाना चाहती है तो आप झुमके की न पहनें इसकी जगह लंबी और पतली बालियां खरीदें। इससे आपका चेहरा आकर्षित लगेगा।
Image Source : pinimg.com

बहुत कम लड़कियों का चेहरा आयताकार होता है, अगर आपका चेहरा भी आयताकार है तो आप चंकी और गोलाकार इयररिंग्स पहनें। इस तरह के इयररिंग्स आप पर बहुत खूबसूरत लगेंगे।
Image Source : bollywoodvogue.com

ओवल चेहरे वाली महिला को सौंदर्य के मामले में बहुत खुशकिस्मत माना जाता है क्योंकि ऐसी महिलाओं के चेहरे पर हर तरह के इयररिंग्स सूट करते हैं, फिर चाहे वह लटकन पहनें या किसी भी तरह के झुमके।
Image Source : netdna-cdn.com

अगर आपके चेहरे की जॉलाइन अच्छी हैं और आपका चेहरा कुछ वर्गाकार चेहरा हैं। ऐसे चेहरे वाली महिलाओं को ऐसे झुमकें पहनने चाहिए जिनकी लंबाई ज्यादा लेकिन चौड़ाई कम होनी चाहिए। आप पर हैवी इयरिंग सूट करेगा और अगर आप टॉप्स भी पहनेंगी तो भी खूब अच्छा लगेगा।
Image Source : .follo.in
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।