फूड कलर के घरेलू नुस्खों

खाने के रंग में एसिड मिक्स होता है। अगर गलती से आपके त्वचा या कपड़ों पर लग जाए तो तुंरत इन्हें साफ कर लेने चाहिए। वैसे तो ये रंग समय के साथ खुद निकल जाते है पर कई बार इनमें शामिल एसिड आपकी त्वचा या कपड़ें को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन घरेलू नुस्खों से आप आसानी से फूड कलर को निकाल सकते हैं, बस ध्यान रखिये कि रंग अगर 20 मिनट से ज्यादा लगा रह गया तो हो सकता है ये तरीके काम ना करें। Image Source-Getty
टूथपेस्ट

त्वचा के जिस हिस्से पर रंग लगा हो वहां पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा लें। टूथपेस्ट को 10 मिनट तक लगा रहने दे। जब टूथपेस्ट सूख जाए तो इसे छुड़ा दे। टूथपेस्ट की परत निकालने के बाद आप ठंडे पानी से हाथों को धो लें। ये तरीका आसानी से आपकी त्वचा से खाने के रंग को निकाल देता है।Image Source-Getty
बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा औऱ पानी का मिश्रण बना लें। रंग लगी त्वचा पर इस मिश्रण को करीब 5 मिनट तक लगातार रगड़े। थोड़े समय बाद इसे साफ पानी से धो दें। अगर जरूरी हो तो ये प्रक्रिया दोबारा भी कर सकते है। Image Source-Getty
शराब

शराब एक ऐसा नुस्खा है जिससे त्वचा या कपड़े पर लगे किसी भी जिद्दी दाग को आसानी से छुड़ाया जा सकता है। शराब त्वचा के लिए कठोर होती है। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो इस तरीके को ना अपनाएं। Image Source-Getty
माउथवॉश

माउथवॉश से भी कपड़े या त्वचा पर लगे दाग को छुड़ाया जा सकता है। माउथवॉश को त्वचा पर रगड़े। थोड़ी देर में रंग फेड हो जाएगा। अगर दाग कपड़े पर हो तो दाग पर माउथवॉश की कुछ बूंदे डालकर रगड़ दे। दाग साफ हो जाएंगे। Image Source-Getty