हेयर स्टाइल जो दिखायें जवां

बढ़ती उम्र को रोक पाना भले ही हमारे हाथ में न हो, लेकिन बढ़ती उम्र के निशानों को पीछे छोड़ कर जवां व स्मार्ट दिखना जरूर हमारे हाथ में है। ऐसे में काले बालों में चमकते सफेद बालों को कलरिंग या हेयर कटिंग से कैसे स्मार्ट व फास्ट फारवर्ड लुक दिया जा सकता है। आजकल महिलाओं में बालों को स्टाइलिश करने, कलर करने और फैशनेबल लुक देने का चलन बढ रहा है। वैसे भी त्यौहारों का मौसम है, इस मौसम को खास बनाने के लिए हम यहां लाये हैं कुछ स्पेशल हेयर स्टाइल।Image Source- Getty
बॉब कट विद ट्विस्ट

रेट्रो बॉब कट का पहले भी रेज था और आज भी है। इस कट का सबसे प्लस पॉइंट यह है कि इसे रखने वाले अचानक जवान दिखने लगते हैं। बॉब कट को सेटिंग की काफी जरूरत होती है और बिना सेटिंग के यह वो लुक क्रिएट नहीं कर पाएगा जिसकी आपको चाह है। एक भी बाल जगह पर नहीं होगा तो बॉबकट अच्छा नहीं लगेगा।Image Source- Getty
ऐप्पल हेयर कट

जो बाल जिस दिशा में गिर रहे हैं गिरने दें और ध्यान रखें कि नीचे का हिस्सा पूरी तरह समान रहे। उस के बाद सारे बाल 0 डिग्री पर गिरा कर लैंथ में काटें। साइड से चौकोर के बजाय राउंड शेप में काटें। यह कट कर्ली हेयर के बजाय फ्लैट बालों पर ज्यादा अच्छा दिखता है। अगर चेहरा बड़ा हो तो छोटा दिखाने के लिए बाउंस देने वाला कट दें।Image Source- www.youtube.com
सिंपल लो बन

कान से कान तक मांग निकालते हुए बालों को दो सेक्शन में बांटें। आगे के बालों को कंघी करके हल्का-सा पफ बनाकर पिनअप कर लें। पीछे के बालों को हाथों से थोडा स्क्रंच करें, ताकि बालों को वॉल्यूम मिले। बालों की लो पोनी बनाएं और नेट लगा दें। इससे बडा-सा लो बन का लुक मिल जाएगा। हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट कर लें। Image Source- www.youtube.com
खुले बाल

बालों को पीछे की ओर कर के एक सेक्‍सी लुक पाया जाता सकता है। आपको केवल अपने सामने के बालों को गीला कर के उसे कंघी से पीछे की ओर झाड़ लेना है।बालों को एक आरे गिरा कर दूसरी ओर पिन लगा कर हेयरस्‍टाइल बना सकती हैं। बालों में रंग बिरंगी हेयर पिन लगाएं।Image Source- Getty