मुंहासों वाली त्वचा में इन तेलों का करें प्रयोग
मुहांसों का सबसे बड़ा कारण है त्वचा का तैलीय होना, और अगर आपकी त्वचा मुहांसों वाली है तो तेल के प्रयोग से बचने की सलाह दी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे तेल भी हैं जिनसे मुहांसों की समस्या दूर होती है, आइए उन तेलों के बारे में बताते हैं

मुंहासे वाली त्वचा के लिए तेल
जब शरीर में खून की गरमी पैदा हो जाती है तो वायु और कफ उस गरमी को शरीर से बाहर नहीं निकलने देते। उस दशा में त्वचा में गांठें या फुंसियां निकल आती हैं जो मुंहासे कहलाते हैं। मुंहासे युवावस्था में युवक और युवतियों दोनों को समान रूप से निकलते हैं। इनसे बचने के लिए विभिन्न तरह के तेल उपयोगी साबित हो सकते है। जाने उनके बारे में।
Image Source-Getty

टी ट्री तेल
अपने त्वचा-शामक गुणों व स्वाभाविक रूप से बैक्टीरिया को मारने की क्षमता रखने वाले टी ट्री तेल का इस्तेमाल कई सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है। एक बोतल शुद्ध टी ट्री तेल की खरीदें व उसे किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर पतला करें और मुंहासों पर लाएं। इसे दिन में एक बार लगाएं और तब तक करें जब तक की आपके मुंहासें पूरी तरह से गायब नहीं हो जाते हैं।
Image Source-Getty

नारियल तेल
पुरुषों में होने वाले मुंहासों के लिए नारियल का तेल उपयोगी होता है। नारियल तेल में पाये जाने वाले कुछ खास तत्व मुंहासों को दूर करने में मदद करते हैं। नारियल तेल को सीधे चेहरे पर लगाने से मुंहासे आसानी से दूर हो सकते हैं।
Image Source-Getty

भांग का तेल
भांग का तेल आपकी त्वचा के लिए उपर्य़ुक्त होता है, विशेष रूप से मुंहासों वाली त्वचा के लिए। रोजाना इससे चेहरे को साफ करें। ये मेकअप को भी आसानी से उतार देता है औऱ त्वचा के पोर्स को खोल देता है।
Image Source-Getty

नीम का तेल
यह भी एक जादुई तेल है। यह तेल मुहांसों, दागों, चोट या मुंह के छालों पर जादू की तरह काम करता है। यदि कोई मुंहासा या धब्बा दिखाई देता है तो इसे रात में लगा ले। सुबह तक यह चला जाता है या यह हल्का हो जाता है।
Image Source-Getty

ऐवकाडो का तेल
भांग के तेल की तरह ही यह तेल त्वचा के लालिमा, मुंहासे, दाग और धब्बों के इलाज में सहायक होता है। यह एक शेविंग जेल की तरह भी कार्य करता है तथा इसका उपयोग पूरे शरीर पर मॉस्चराइज़र की तरह किया जा सकता है।
Image Source-Getty

जोजोबा ऑइल
यह तेल त्वचा के लिए क्लींज़र की तरह काम करता है तथा यह एक अच्छा मॉस्चराइज़र भी है क्योंकि यह त्वचा के प्राकृतिक तेल के समान होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों वाली त्वचा के उपचार के लिए अच्छा विकल्प है।
Image Source-Getty

तिल का तेल
यह एक पोषक स्वास्थ्यप्रद वासा है जिसमें जिंक प्रचुर मात्रा में होता है जो आपकी त्वचा के लिए बाह्य रूप से लाभकारी है। अत: इसकी थोड़ी मात्रा लें और उसे फैलाएं। तिल के तेल में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है तथा यह सूर्य की रोशनी से बचने में भी सहायक होता है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।