ट्रिप के साथ करे साल की शुरुआत

पूरे साल ऑफिस में खुद को घिस-घिस कर अगर थक चुके हैं तो अब समय है रिफ्रेश होने का। लेकिन रिफ्रेश होने के लिए क्या किया जाए? सिम्पल सा सोल्युशन है। तुरंत इन पांच में से कोई भी एक ट्रिप पर जाएं और मस्ती करें और तब तक मस्ती करें जब तक की थक के चूर ना हो जाएं। ये आपके साल की शुरुआत को यादगार भी बना देगा और आपको मानसिक तौर पर पूरी तरह से फ्रेश कर देगा। Image source @ getty
जोधपुर

राजस्थान के रेत में कैंपिंग करने से अच्छा दूसरा टूर कौन सा हो सकता है। ठंड में गर्मी का भी मजा मिल जाएगा और रात को बॉन फायर के लिए आपको पूरा रेगिस्तान मिल जाएगा। साथ ही जोधपुर के गांववालों के साथ डिनर भी जो कि आपको पूरे साल याद रहेगा। Image source @ indovacations
हैदराबाद

इससे अच्छा मौका चार मिनार घूमने का नहीं मिलेगा। भारत में उत्तर-पूर्व में पड़ रही ठंडक से भी यहां जान छूटेगी और तरह-तरह की बिरयानी का स्वाद भी चख पाएंगे। Image source @ rmzcorp
अंडमान द्वीप

स्कूबा डाइविंग करने से अच्छा और इंटरेस्टिंग उपाय इस साल के लिए कुछ नहीं हो सकता और इसका मजा तब दो गुना हो जाएगा जब आप अंडमान के जॉली ब्वॉय आइलैंड पहुंचकर इसे करेंगे। Image source @ andamannicobartourism
लखनऊ

अगर बड़ा प्लान नहीं है और पॉकेट तंग है तो नवाबों के शहर लखनऊ की तरफ रुख करें। पैदल-पैदल इस शहर को घूमे और यहां के टुंडा कबाव जरूर खाएं। साथ ही लखनऊ छोड़ते वक्त दूध-रबड़ी पीना ना भूलें। पूरे साल भर आपको लखनऊ की तमीज औऱ टुंडा कबाव का स्वाद याद रहेगा। Image source @ wikimedia
गोवा

टूर ट्रिप में, खासकर न्यू ईयर ईव के लिए गोवा का नाम ना हो तो ट्रिप आधूरा माना जाएगा। क्रिसमस ईव से शुरू हुई पार्टी और बीच किनारे की गर्माहट आपका मन मोह लेंगे। Image source @ mytravelo