तैलीय त्वचा के फायदे

तैलीय त्वचा को लोग अक्सर एक समस्या की तरह से देखते है। इससे त्वचा चिपचिपी रहती है और उसकी खूबसूरती भी प्रभावित हो जाती है। लेकिन शायद ही आप ये बात जानते हो कि तैलीय त्वचा के भी अपने फायदें होते है। सबसे जरूरी तैलीय त्वचा आपकी बढ़ती हुई उम्र के असर को छुपा कर रखती है। ज्यादा फायदे जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़े। Image Source-Getty Images
बढ़ती उम्र को छुपाना

ऑयली त्वचा में झुर्रियां नहीं पड़ती है जिसको वजह से अधिक उम्र में भी आपकी आयु अपेक्षाकृत कम दिखती है। शुष्क त्वचा वाले लोगों में झुर्रियों के कारण उम्र का असर अधिक दिखता है। आइली (तैलीय) त्वचा प्राकृतिक चमक देती है। Image Source-Getty Images
प्राकृतिक चमक

तैलीय चेहरे की चमक हमेशा खराब नहीं लगती। कई लोग त्वचा में चमक के लिए कई नुस्खे अपनाते हैं। यहां तक कि महंगे उत्पाद भी खरीदते हैं लेकिन तैलीय त्वचा उत्पाद के खर्च से भी बचाती है। त्वचा में पाया जाने वाला तेल प्राकृतिक होता है तथा यह तेल त्वचा को स्वस्थ एवं कोमल बनाये रखने में सहायक होता है।Image Source-Getty Images
सूरज से बचाव

सूरज की अल्ट्रावॉयलेंट किरणों की वजह से त्वचा में कई तरह की समस्यायें हो जाती है। पर ऑयली त्वचा से निकलने वाला प्राकृतिक तेल एसपीएफ की तरह काम करता है। जिससे सूरज की किरणों से त्वचा जलती नहीं है। Image Source-Getty Images
चेहरे पर नमी

त्वचा में हर ऋतु में नमी बनी रहती है। कहीं जाते समय तैलीय त्वचा वाले व्यक्तियों को अधिक चेहरे के सजावट की जरूरत नहीं पड़ती। टेल्कम पाउडर का हल्का उपयोग ही पर्याप्त होती है।Image Source-Getty Images