त्‍वचा, बालों और स्‍वास्‍‍थ्‍य के लिए सरसों के बीज के अद्भुत लाभ

स्‍वाद लाभों के अलावा आसानी से उपलब्‍धता और त्‍वचा, बालों और स्‍वास्‍‍थ्‍य के लिए सरसों के बीज के अद्भुत फायदे हैं। ऐसे ही कुछ लाभों को उल्‍लेख यहां किया गया है।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: Sep 11, 2014

सरसों के बीज के अद्भुत लाभ

सरसों के बीज के अद्भुत लाभ
1/14

सरसों के बीजों का उपयोग मसाले के रूप में किया जाता है। इससे बनी चटनी बहुत स्‍वादिष्‍ट होती है। स्‍वाद लाभ के अलावा आसानी से उपलब्‍धता और त्‍वचा, बालों और स्‍वास्‍‍थ्‍य के लिए सरसों के बीज के अद्भुत फायदे हैं। ऐसे ही कुछ लाभों को उल्‍लेख यहां किया गया है। image courtesy : getty images

कैंसर का उपचार

कैंसर का उपचार
2/14

सरसों के बीज में ग्लूकोसाइनोलेट्स जैसे यौगिक की उपस्थिति कैंसर कोशिकाओं के विकास को बाधित करने के लिए फाइटोकेमिकल्स उपयोग करने के लिए जाना जाते है। यह निश्चित रूप से सरसों के बीज एक बड़ा स्वास्थ्य लाभ है। image courtesy : getty images

रूमेटिक गठिया

रूमेटिक गठिया
3/14

सरसों के बीज रूमेटिक अ‍र्थराइटिस से पी‍ड़‍ित लोगों के लिए राहत का स्रोत हैं। इसमें सेलेनियम और मैग्नीशियम की मौजूदगी   इस समस्या से राहत प्रदान करने में मदद करती है। image courtesy : getty images

माइग्रेन को दूर भगाये

माइग्रेन को दूर भगाये
4/14

सरसों के बीज में मौजूद मैग्‍नीशियम माइग्रेन की समस्‍या को कम करने में मदद करता है। मछली में सरसों के बीज का  हल्‍का सा स्‍पर्श ओमेगा-3 फैटी एसिड को बढ़ावा देने में मदद करता हैं। image courtesy : getty images

आहार फाइबर का स्रोत

आहार फाइबर का स्रोत
5/14

सरसों के बीज आहार फाइबर का अच्‍छा स्रोत हैं, जो शरीर में पाचन में सुधार करता है। जिससे मल त्‍याग बेहतर बनता है और शरीर के समग्र चयापचय में सुधार होता है। इसमें मौजूद फाइबर बहुत आसानी से घुलनशील होता है जो ज्‍यादातर उपयोग  के लिए इसे प्रभावी बनाता है। image courtesy : getty images

रक्तचाप और रजोनिवृत्ति से राहत

रक्तचाप और रजोनिवृत्ति से राहत
6/14

सरसों के बीज में मौजूद कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम और सेलेनियम पोषक तत्वों की संख्या रक्तचाप को कम करने और रजोनिवृत्ति में होने वाले बदलाव से राहत देने में सहायता करते हैं। image courtesy : getty images

अस्थमा से बचाव

अस्थमा से बचाव
7/14

सरसों के बीज अस्थमा के रोगियों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर और सेलेनियम जैसे मिनरल की उपस्थिति अस्थमा के हमलों को रोकने में मदद करते हैं। image courtesy : getty images

प्राकृतिक स्‍क्रब

प्राकृतिक स्‍क्रब
8/14

सरसों के बीज एक प्राकृतिक स्‍क्रब की तरह काम करता है। आप इसमें लैवेंडर या आवश्यक गुलाब तेल को मिलाकर स्‍क्रब बना सकते हैं। इस स्‍क्रब का प्रयोग आप चेहरे और मृत त्‍वचा को हटाने के लिए प्रयोग कर सकते है। image courtesy : getty images

त्वचा को हाइड्रेट करें

त्वचा को हाइड्रेट करें
9/14

सरसों के बीज के साथ एलोवेरा जेल का प्रयोग आपकी त्‍वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। सरसों के बीज और एलोवेरा जेल का संयोजन आपकी त्‍वचा की सभी समस्‍याओं को दूर कर आपको अंदर से पोषण देता है। image courtesy : getty images

एजिंग को धीमा करें

एजिंग को धीमा करें
10/14

सरसों के बीज कैरोटीन और लुर्टिन का बहुत अच्‍छा स्रोत है। साथ ही इसमें विटामिन ए, सी और के भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। यह सब पोषक तत्‍व मिलकर इसे एक उत्‍कृष्ट एंटीऑक्‍सीडेंट बनाते हैं। इस कारण इसके सेवन से उम्र के असर को धीमा किया जा सकता है। image courtesy : getty images

Disclaimer