जानें सेहत के लिए कितना फायदेमंद है सौंफ का तेल
सौंफ को मसालों का राजा जो ना केवल खाने में बल्कि सौंफ का तेल भी कई प्रकार के रोगों का उपचार के लिए काम में आता है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़े।

पेट से विकार दूर करता है
सौंफ के तेल से पेट के विकार दूर होते है। पेट से संबंधित शिकायत होने पर इसकी 2-4 बूंदे कोसे दूध में डाल कर नियमित सेवन करना चाहिए। आपके पेट सम्बंधित रोग दूर हो जायेंगे।सौंफ का तेल मिश्री में मिलाकर हर रोज तीन से चार बार सेवन करने से दस्त की समस्या खत्म हो जाएगी।अगर आपको अधिकतर बदहजमी की समस्या के कारण पेट या सीने में दर्द होता है इस तेल का जादू इस समस्या पर ज़रूर चलेगा।
Image Source-getty

बालों के झड़ने की समस्या
अगर आपको बालों के झड़ने की समस्या है तो सौंफ का तेल आपके लिए फायदेमंद होता है। नारियल के तेल में इसको मिलाकर इसको लगाए। इसके बाद आप बालों को धोकर कंडीशनर कर लें। इससे बालों के झड़ने और डैंड्रफ आदि की समस्या दूर हो जाती है। इस तेल को लगाने से सिर दर्द, गर्मी व चक्कर आना शांत होता है।
Image Source-getty

प्रीमच्योर मेनोपॉज की समस्या
यह प्रीमच्योर मेनोपॉज से गुजर रही महिलाओं को भी दर्द, चक्कर और झुंझलाहट भगाकर राहत देता है।सौंफ का तेल समय पूर्व रजोनिवृत्ति या प्रीमेनोपोज़ की समस्याएं दर्द, चक्कर आना या मूड के बदलाव जैसे समस्याओं से राहत दिलाने के साथ माहवारी के रूकने जैसे समस्याओं से जूझने वाली महिलाओं को राहत प्रदान करने में सहायता करता है।
Image Source-getty

पेशाब की जलन दूर करता है
अगर आपको पेशाब में जलन और कम आने की शिकायत हो तो सौंफ का तेल फायदेमंद होता है।सौंफ में आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, सोडियम, पोटेशियम आदि अति महत्वपूर्ण तत्वों से भरपूर है। बताशे में सौंफ के तेल की दस पंद्रह बूंदे डालकर कर सेवन करने से भी पेशाब खुलकर आने लगता है।
Image Source-getty

कई बीमारियों में लाभदायक
सौंफ का तेल सांस की बीमारियों जैसे अस्थमा, काली खांसी, ब्रोंकाइटिस, ऊपरी श्वास नलिका, आदि के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है।इसके तेल से मालिश करने से जोड़ो का दर्द और डिप्रेशन जैसी तरह-तरह की समस्याएं दूर हो जाती है।
Image Source-getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।