माका की जड़

माका की वैराइयटी पर इसका कड़वा, मीठा और नटी स्वाद निर्भर करता है। ये बाजार में पाउडर औऱ टेबलेट के रूप में उपलब्ध है। माका काला, पीला और लाल रंग का पाया जाता है। माका विटामिन, मिनरल्स, कैल्सियम, पोटैशियम, आयरन, आयोडीन और प्रोटीन से भरपूर होता है। अच्छे स्वास्थय और बेहतर सेक्स लाइफ के लिए रोजाना 1.5 से 3 ग्राम माका पाउडर का सेवन करना फायदेमंद होता है। इसका सेवन महिलाओं और पुरूषों दोनों के लिए फायदेमंद होता है।Image Source-Getty
यौन संबंधी समस्याओं का इलाज

आप इसका प्रयोग यौन संबंधी समस्याओं के उपचार स्वरूप कर सकते हैं। यह पुरूषों के लिंग में रक्त के संचार को उन्नत करके इरेक्शन में मदद करता है। यह यौन रुपी कमजोरी, नामर्दी तथा वीर्य का जल्दी गिरना जैसे रोग को खत्म कर देता है। जिन लोगों को हृदय, किडनी और उच्च रक्तचाप की बीमारी है वे इसका सेवन चिकित्सक से सलाह लेने के बाद ही करें।Image Source-Getty
ज्वाइंट पेन और जलन

माका पाउडर के सेवन से ज्वाइंट पेन और जलन जैसी समस्यायों में भी राहत मिलती है। रिसर्च के अनुसार माका जोड़ो के दर्द और अकड़न के साथ अर्थराइटिस की समस्या में आराम देती है। ये तनाव और एंजाइटी जैसी समस्यायों से भी राहत दिलाती है। लगातार दो महीनो तक माका की जड़ का सेवन करें। Image Source-Getty
याद्दाश्त को सुधारने और सीखने की क्षमता

रिसर्च के अनुसार माका याद्दाश्त को सुधारने और सीखने की क्षमता को बढ़ाती है। खासतौर पर काली माका आपकी याद्दाश्त को सुधारने में ज्यादा प्रभावशाली होती है। अगर आप मानसिक रूप से थके हो या अपने काम में फोकस करने में खुद को असमर्थ पाते हो तो आप माका का सेवन जरूर करे। ये आपका प्रदर्शन सुधारने में मदद करेगा। Image Source-Getty
उम्र को करे बेअसर

माका का सेवन महिलाओं के चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों को कम करके उनकी उम्र का पता नहीं चलने देते है। इसके त्वचा जवां औऱ ग्लो करती है। कार्बोंहाइड्रेट और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से ये एनर्जी लेवल को भी बढ़ा देता है। माका धूप से भी महिलाओं को सुरक्षा देता है। Image Source-Getty