घर पर ही करें पर्ल फेशियल क्योंकि इसके हैं बड़े फायदे
पर्ल फेशियल खासतौर पर ऑइली त्वचा वाली महिलाओं के लिये काफी अच्छा होता है। लगभग एक घंटे के लिये किये जाने वाले इस फेशियल को घर पर आराम से किया जा सकता है।

गोल्ड फेशियल और फ्रूट फेशियल के अलावा आजकल पर्ल फेशियल महिलाओं को काफीपसंद आने लगा है। और हो भी क्यों ना, किसी खास मौके के लिये तैयार होने में ये फेशियल आपको बेहद अच्छा निखार देता है। कमाल की बात तो ये कि इस फेशियल को घर पर ही किया जा सकता है। पर्ल फेशियल खासतौर पर ऑइली त्वचा वाली महिलाओं के लिये काफी अच्छा होता है। लगभग एक घंटे के लिये किये जाने वाले इस फेशियल को घर पर आराम से किया जा सकता है। तो चलिये जानें पर्ल फेशियल करने के तरीके और इसके फायदे-
Image Source : Getty

पर्ल फेशियल करने से चेहरे से सन टैनिंग दूर होती है और चेहरा कांतिमय बनता है। यह फेशियल त्वचा को अंदर से पोषण देता है, झुर्रियां और झाइयां दूर करता है। सही तरीके से इस फेशियल को करने से एजिंग के लक्षणों को रोका जा सकता है। साथ ही इससे त्वचा मुलायम, कोमल और लचीली बनाती है।
Image Source : Getty

पर्ल फेशियल को करने से पहले 5 मिनट तक चेहरे की पर्ल क्लीजिंग जैल से डीप क्लीनिंग करनी होती है। इसके बाद पर्ल स्क्रब से चेहरे को एक्सफोलियेट करना होता है और फिर त्वचा को पर्ल क्रीम से मसाज करते हैं। पर्ल क्रीम में त्वचा को कांतिमय और गोरा करने वाले गुण होते हैं। इसके बाद पर्ल फेशियल पैक को लगा कर चेहरे को मॉइस्चर किया जाता है।
Image Source : Getty

घर पर पर्ल फेशियल करने से पूर्व आपको शुद्ध पर्ल पावडर और क्रीम की जरूरत होती है। इसके बाद चेहरे को माइल्ड क्लींजर से साफ किया जाता है। आप चाहें तो कच्चे दूध से भी चेहरे को साफ कर सकते हैं। क्लींजर करने के बाद पर्ल पावडर और रोज वॉटर को मिलाकर स्क्रब तैयार किया जाता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इस पेस्ट में थोड़ा सा ऑलिव ऑइल मिला सकती हैं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 5 मिनट के लिये मसाज करें। अब 5 मिनट के लिये इसे लागा रहने दें और फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। इसके बाद पर्ल क्रीम से चेहरे को 5 से 10 मिनट तक हल्के से मसाज दें। अगर आपको एंटी एजिंग पैक तैयार करना है तो एक अंडे में शहद मिलाएं, फिर नींबू का रस और एक चम्मच पर्ल पाउडर मिलाएं। आपका पैक तैयार है, इसे चेहरे पर दस मिनट के लिये लगाएं और फिर ताज़ें पानी से धो लें।
Image Source : Getty

झाइयां और दाग दूर करने के लिये पर्ल फेस पैक बनाने के लिये 2 चम्मच पर्ल पावडर और घर की बनी ताजी क्रीम लेकर मिला लें और चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं और चेहरे पर टोनर लगाएं। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो पर्ल फेशियल आपके लिये अच्छा नहीं है। हमेशा किसी भी फेशियल को करने से पहले घर पर ही पहले पैच टेस्ट कर लें। इस टेस्ट को करने के लिये पर्ल पावडर और पानी का पेस्ट तैयार करें और कान के पीछे हल्का सा लगा लें। यदि इससे आपको रिएक्शन या जलन हो तो पर्ल फेशियल ना करें
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।