सिंगल होने के फायदे

अगर आप सिंगल हैं तो इसमें शर्माने या लोगों से झूठ बोलने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सिंगल होने के भी कई फायदे हैं। आइए जानें उनके बारे में।

Anubha Tripathi
Written by:Anubha TripathiPublished at: Aug 16, 2014

अकेले हैं तो क्या गम है

अकेले हैं तो क्या गम है
1/8

आजकल जो महिलाएं सिंगल हैं वो उन लोगों जिनके बॉयफ्रेंड होते हैं उनके बीच खुद को अकेला महसूस करती हैं। या कपल के ग्रुप में जाना पसंद नहीं करती है। उन्हें यह लगता है कि काश मेरा भी कोई साथी होता है। लेकिन क्या सच में खुश रहने के लिए बॉयफ्रेंड का होना जरूरी है। आइए जानें सिंगल होने के फायदे के बारे में।

आजादी इंजॉय करें

आजादी इंजॉय करें
2/8

अगर आप सिंगल हैं तो इसका मतलब है कि आप एक आजाद पंछी की तरह हैं। आप किसी के ऊपर निर्भर रहने की या फिर किसी से आज्ञा लेने की जरुरत नहीं है। ना तो आपको किसी को रिपोर्ट करने की और न ही अपने बॉयफ्रेंड को दिनभर का हाल बताने की जरुरत है।

खुद के लिए शॉपिंग करें

खुद के लिए शॉपिंग करें
3/8

हम जानते हैं कि लड़कियों को शॉपिंग करना कितना पसंद है। लेकिन कई बार उनके पार्टनर उनकी इस आदत पर उन्हें टोकते हैं। लेकिन सिंगल होने पर आप जितनी मर्जी शॉपिंग करिए क्‍योंकि आपको कोई रोकने वाला नहीं है।

करियर पर फोकस कर सकती हैं

करियर पर फोकस कर सकती हैं
4/8

अगर आप सिंगल वूमन हैं तो इससे अच्‍छा मौका नहीं मिलेगा अपने करियर पर ध्‍यान देने के लिये। आप पर कोई बंधन नहीं होगा और आप आराम से अपने करियर पर ध्‍यान दे सकेगीं।

खुद के लिये समय मिलता है

खुद के लिये समय मिलता है
5/8

हर किसी को अपने लिये स्‍पेस की जरुरत होती है। सिंगल लड़कियां अपने लिये समय निकाल कर या तो घूम फिर सकती हैं या फिर अपने अन्‍य शौक को पूरा कर सकती हैं।

कोई वादा निभाने की जरुरत नहीं

कोई वादा निभाने की जरुरत नहीं
6/8

प्‍यार के चक्‍कर में कई वादों को निभाना पड़ता है लेकिन सिंगल होने पर इसका उल्‍टा हो जाता है। बेकार के वादे निभाना और गिला शिकवा दूर करने की पर‍ेशानी खतम हो जाती है।

दोस्‍तों के साथ मस्‍ती करने की आजादी

दोस्‍तों के साथ मस्‍ती करने की आजादी
7/8

सिंगल होने पर आपको अपने दोस्‍तों के साथ जितनी चाहे उतनी मस्‍ती करने की छूट रहती है। शादी के बाद या बॉयफ्रेड होने का मतलब है कि आपके पास दोस्तों के लिए या उनके साथ मस्ती करने का मौका नहीं मिल पाता है।

लड़को से दोस्‍ती खत्म करने की जरुरत नहीं

लड़को से दोस्‍ती खत्म करने की जरुरत नहीं
8/8

कई प्रेमी अपनी प्रमिकाओं को दूसरे लड़कों से बात करने की इजाजत नहीं देते। अगर आप सिंगल हैं तो आपको अपने पुरुष मित्रों से मिलने और उनके साथ मौज मस्‍ती करने से कोई नहीं रोक सकता।

Disclaimer