हर समय आकर्षक दिखने के लिए अपने साथ रखें ये 5 सौंदर्य उत्पाद
आज के जमाने की सुपर वूमन पर ऑफिस की मीटिंग से लेकर फैमिली फंक्शन तक प्रजेंटेबल बने रहने की भी चुनौती होती है, तो ऐसे में जरूरी है कि वह अपने बैग में कुछ ब्यूटी सेवर्स जरूर रखे जिससे आकर्षक दिखने में समस्या न हो।

आज के जमाने की सुपर वूमन घर के साथ ऑफिस भी बेहतर ढंग से संभाल रही हैं। लेकिन ऐसे में उस पर ऑफिस की मीटिंग से लेकर किसी फैमिली फंक्शन तक प्रजेंटेबल बने रहने की भी चुनौती होती है। तो ऐसे में जरूरी है कि वह अपने बैग में कुछ मेकअप संबंधी जरूरी समान रखे, जिन्हें ब्यूटी सेवर्स कहना गलत न होगा। तो चलिये जानें क्या हैं ये ब्यूटी सेवर्स और ये आपको हमेशा फ्रेश कैसे रख सकते हैं।
Images courtesy: © Getty Images

प्रोफेशनल ब्लो ड्रायर को हमेशा साथ रखें। याद रखिये यदि आपके बाल ठईक से सैट होंगे, तो चेहरे की खूबसूरती खुद-ब-खुद निखर कर आएगी। आप बालों को सैट करने के बाद उन्हें अपनी जगह पर बनाए रखने के लिये उन पर स्प्रे, जैल अथवा लोशन भी लगा सकती हैं।
Images courtesy: © Getty Images

बाहर के लिये क्रीम बेस के कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करें, क्योंकि ये आपके चेहरे को ज्यादा चमक देते हैं। क्रीम बेस्ड आई शैडो बैग में रखें क्योंकि इन्हें उंगलियों की टिप से लगाना काफी आसान होता है। मल्टीपल स्टिक आपके मेकअप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसका कई तरह से प्रयोग मेकअप में मदद करता है।
Images courtesy: © Getty Images

धूप हो चाहे बदली छाई हो, सनस्क्रीन लगाना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि सनस्क्रीन यूवी किरणों से त्वचा की रक्षा करने का काम करता है। हर सनस्क्रीन से कितना लाभ मिलता है ये उसके एसपीएफ पर निर्भर करता है। तो मौसम के हिसाब से एसपीएफ वाला सनस्क्रीन अपने बैग में रखें।
Images courtesy: © Getty Images

घर से बाहर होने पर न केवल चेहरे की त्वचा बल्कि होठों को भी कड़क धूप से बचाना जरूरी होता है। इसलिये होठों पर लिपबाम लगाइये जिससे वह नम रहें। कोई अच्छा सा लिप बाम या लिप ग्लास चुन कर अपने बैग में रखें।
Images courtesy: © Getty Images

कंपैक पाउडर और प्राइमर के स्थान पर ऑफस बैग में मेकअप बेस रखें क्योंकि इसमें एसपीएफ 50 मात्रा की सनस्क्रीन भी होता है। साथ ही लंबे दिन के लिये चेहरे पर पसीने को साफ करने के लिये फेशियल वाइप्स भी साथ में रखें।
Images courtesy: © Getty Images

चिपचिपाती गर्मी में आप क्या कोई नहीं चाहेंगा की तन की दुर्गंध से लोग आपसे दूर भागें। गर्मी के मौसम में या घर से बाहर जाने के बाद तन से हल्की दुर्गंध आना स्वभाविक है। इसलिये गर्मी में रिफ्रेश महसूस करने के लिये परफ्यूम या डियो जरुर बैग में रखें।
Images courtesy: © Getty Images

जब चेहरा धूप और थकान से थका और बुझा-बुझा हो जाए तो आपको ऐसे में एक फेस स्प्रे की बेहद जरूरत होती है। आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। इसे बनाने के लिये एक स्प्रे बोतल में रोजवॉटर भर लें और जब भी थकान महसूस हो तो इसे अपने मुंह पर स्प्रे कर लें।
Images courtesy: © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।