रूखी त्वचा है तो ये ब्यूटी प्रॉडक्ट कभी न करें इस्तेमाल
अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आपको कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट को कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। तो आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट जिनका इस्तेमाल रुखी त्वचा वाले लोगों को कभी नहीं करना चाहिये।

कहते हैं कि परेशानी जिसकी होती है, वही उसका दर्द समझ सकता है। लेकिन आपकी कुछ परेशानियों का दर्द हम समझ भी सकते हैं और उन्हें दूर करने में आपकी मदद भी कर सकते हैं। ऐसी ही एक परेशानी है खुश्क त्वचा! रूखी त्वचा बेहद परेशान करती है, और इससे छुटकारा पाने के लिये हम कुछ भी इस्तेमाल करने को तेयार हो जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि सबकी त्वचा अगल प्रकार की होती है और इसमें समय और मौसम के हिसाब से बदलाव होते रहते हैं। इस बदलाव के हिसाब से आपको अपने कॉस्मेटिक्स को बदलाव करने की जरूरत होती है। साथ ही अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आपको कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट को कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। तो आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट जिनका इस्तेमाल रुखी त्वचा वाले लोगों को कभी नहीं करना चाहिये।
Images source : © Getty Images

रुखी त्वचा वाले लोगों को अल्कोहल या एथनोल टोनर या अन्य किसी उत्पाद का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिये। बाज़ार में मौजूद अधिकतर टोनर में एथनोल और अल्कोहल पाया जाता है, तो इसे खरीददते समय विशेष ध्यान दें। आप चाहें तो विकल्प के तौर पर इनके बजाय नेचुरल टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Images source : © Getty Images

विशेषज्ञों के अनुसार यदि आपकी त्वचा रुखी है तो आपको किसी भी तरह के स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये। बेहतर तो ये है कि आप हफ्ते में एक बार किसी ऐसे स्क्रब का उपयोग करें जिसमें किसी दानेदार चीज का इस्तेमाल न किया गया हो। ऐसा इसलिये क्योंकि ऐसे दानेदार युक्त स्क्रब आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Images source : © Getty Images

अधिकांश क्लीनजिंग प्रोडक्ट्स में सोडियम लायरल सल्फेट (Sodium lauryl sulphate) के रूप में सल्फेट का इस्तेमाल किया जाता है। ये दरअसल सल्फेट्स फोमिंग एजेंट होते हैं और त्वचा का रूखापन को और भी बढ़ा सकते हैं। इसलिये अतिरिक्त रूखेपन से बचने के लिये नैचुरल फेसवाश या क्रीम बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।
Images source : © Getty Images

जेल युक्त सनस्क्रीन रुखी त्वचा पर टिक नहीं पाते हैं, अतः ये रूखी त्वचा के लिए असरदार नहीं है। बेहतर होगा कि रूखी त्वचा वाले लोग जेल बेस्ड सनस्क्रीन के बजाय क्रीम आधारित उत्पादों का इस्तेमाल करें।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।