खूबसूरती में हो 'दाग' तो कैसे करें उसे दूर
खूबसूरती में अगर किसी प्रकार दाग हो तो इसे दूर करना ही बेहतर है, क्योंकि यह आपके आकर्षण को कम करता है, इसे दूर करने के लिए विशेष प्रयोग की जरूरत नहीं है बल्कि मेकअप ही काफी है।

महिलाओं को अक्सर उनकी खूबसूरती में दाग नजर आता है और इसे दूर करने के उपायों के बारे में वे सोचती रहती हैं। किसी को उनकी नाक नहीं पसंद तो किसी को उनकी आंखें नहीं पसंद, कोई चेहरे पर दाग-धब्बों से परेशान है। अगर सेलीब्रेटी की बात करें तो इसे दूर करने के लिए वे सर्जरी करवाती हैं। सर्जरी अगर आपकी बजट में नहीं है तो हम यहां आपको कुछ सामान्य तरीके बता रहे हैं जिससे आपकी खूबसूरती के ये दाग आसानी से दूर हो जायेंगे।
image source - getty images

महिलाओं की सबसे अधिक शिकायत उनकी नाक को लेकर होती है, किसी को लगता है कि उनकी नाक लंबी है, मोटी है, पतली है आदि। अगर आपकी नाक पतली या मोटी है तो मेकअप के जरिये आप उसे आसानी से छुपा सकती हैं। तो चेहरे के साथ-साथ नाक के मेकअप पर भी ध्यान दें और इसे भी आकर्षक बनायें।
image source - getty images

आंखें किसी की भी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं, लेकिन कुछ महिलाओं की आंखें भौंहों से छुप जाती हैं जिसके कारण वे छोटी दिखाई देती हैं। अगर आपकी भी आंखें ऐसी हैं तो इनका मेकअप करते वक्त किसी भी गहरे रंग का प्रयोग न करें। आई लाइनर का प्रयोग करते वक्त इसे पतला रखने की बजाय थोड़ा चौड़ा लगायें, इससे आपकी आखें बड़ी और आकर्षक दिखेंगी।
image source - getty images

अगर आपके होठ छोटे और मोटे हैं तो आप उन्हें आसानी से आकर्षक बना सकती हैं और अगर आपके होठ पतले हैं तो उन्हें आप मोटा कर सकती हैं मेकअप के जरिये। पतले होठों के लिए गहरे और चमकीले रंग की लिपस्टिक का प्रयोग कीजिए।
image source - getty images

पतला और लंबा चेहरा आकर्षक का केंद्र हो सकता है, लेकिन अगर आपका चेहरा गोला है तो यह आपकी खूबसूरती में दाग की तरह नहीं है। गोल चेहरा है तो बहुत अधिक मेकअप का प्रयोग बिलकुल न करें। सामान्य मेकअप करें और अपने बालों तथा आंखों के सहारे चेहरे को आकर्षक बनायें।
image source - getty images

अगर आपके चेहरे की त्वचा चकत्तेदार है तो इसे छुपाने के लिए फाउंडेशन का प्रयोग कीजिए। लेकिन कोशिश यह करें कि आपका फाउंडेशन बहुत हल्का हो, जिससे त्वचा प्राकृतिक रूप से निखरी दिखे। अगर आप अपनी त्वचा को और भी आकर्षक बनाना चाहती हैं तो हल्का माइचराइज करें, फिर देखिये आपकी खूबसूरती इन चकत्तों के साथ कैसे निखरती है।
image source - getty images

दांतों के बीच में अगर अधिक अंतर हो तो आप खुलकर मुस्कुरा नहीं सकती हैं। ऐसे में आप भारी लिपस्टिक का प्रयोग बिलकुल न करें, क्योंकि लिपस्टिक से लोगों का ध्यान आपके दांतों पर जायेगा। होठों की बजाय अपने आंखों के मेकअप पर अधिक ध्यान दें, इससे लोग आंखों को अधिक और दांतों को कम देखेंगे। ब्रेसेज का प्रयोग युवाओं में अधिक देखने को मिलता है और इससे समस्या भी नहीं होती।
image source - getty images

अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो आप बहुत ही भाग्यशाली हैं, यह आपकी खूबसूरती को बढ़ायेंगी ही। लेकिन बड़ी आंखों वाली महिलाओं की शिकायत मेकअप को लेकर होती है, उनको लगता है कि सही तरीके से मेकअप न करने से आंखों की असली खूबसूरती दिखाई नहीं देती हैं। अगर आपकी आंखें भूरी हैं तो सुनहरे रंग का हल्का मेकअप उनपर लगायें। आंखों की सुंदरता और बढ़ाने के लिए नीले रंग के कपड़ों को महत्ता दीजिए।
image source - getty images

हार्मोन में बदलाव और यौवन के समय चेहरे पर एक्ने और मुहांसे होते हैं। इनके दाग आसानी से नहीं जाते हैं और यह खूबसूरती को बिगाड़ते भी हैं। अगर आपके चेहरे पर भी एक्ने के दाग हैं तो इन्हें छिपाने के लिए मेकअप का सहारा लीजिए। इन जगहों पर क्रीम की बजाय पाउडर का प्रयोग कीजिए।
image source - getty images

कुछ महिलाओं का माथा बड़ा होता है, तो यह कोई समस्या की बात नहीं। इसे छुपाने के लिए अपने बालों को सहारा लीजिए, ऐसा हेयरस्टाइल का प्रयोग कीजिए जिसमें बाल पीछे जाने की बजाय आगे की तरफ आते हों।
image source - getty images

बढ़ती उम्र की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक समस्या यह भी है, जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है काले घेरे फैलते जाते हैं। इन्हें छुपाने के लिए दिन में हल्की अंडर आई क्रीम का प्रयोग कीजिए और रात के वक्त अधिक गहरी अंडर आई क्रीम का प्रयोग करें।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।