जौ का उबटन

जौ के आटे में दूध मिलाकर तैलीय त्वचा के लिए बेहतरीन उबटन भी बनाया जा सकता है इसको लगाने के आधे घण्टे बाद धोयें। जौ का आटा, बेसन से अधिक लाभकारी है। इससे तैलीय त्वचा में होने वाली सभी समस्याये दूर हो जाती है।
कैसे बनाएं उबटन

जौ के आटे का दूसरा उबटन-दो बड़े चम्मच जौ का आटा लेकर उसमें दो चम्मच दूध, थोड़ी-सी हल्दी व थोड़ा सरसों का तेल मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर उबटन की तरह लगाएं, सूखने के बाद गर्म पानी से नहा लीजिए। त्वचा एकदम साफ हो जायेगी।
कैसे लगाएं

दो बड़े चम्मच जौ का आटा, एक चम्मच ग्लिसरीन, आधा चम्मच तेल, आधा चम्मच गुलाब जल इनको मिक्स करके लेप बनाकर लगायें।
उबटन के फायदे

जौ के आटे और दूध की मलाई चेहरे का सांवलापन दूर करती है। इसलिए दो बड़े चम्मच जौ के आटे में एक चम्मच मलाई मिलाकर थोड़ा-सा पानी डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से रंग निखरता है।