जौ के इस उबटन से पुरूषों का चेहरा दिखेगा गोरा!

अच्‍छा और खूबसूरत दिखना केवल महिलाओं का हक नहीं है, पुरूष भी अपनी त्‍वचा का ख्‍याल रख सकते हैं, क्‍योंकि त्‍वचा की देखभाल हर किसी को करना चाहिए। आज हम आपको जौ से बने एक ऐसे उबटन के बारे में बता रहे हैं, जिसे लगाने से पुरूषों का चेहरा भी चमकदार और अच्‍छा दिखेगा।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Dec 20, 2017

जौ का उबटन

जौ का उबटन
1/4

जौ के आटे में दूध मिलाकर तैलीय त्वचा के लिए बेहतरीन उबटन भी बनाया जा सकता है इसको लगाने के आधे घण्टे बाद धोयें। जौ का आटा, बेसन से अधिक लाभकारी है। इससे तैलीय त्वचा में होने वाली सभी समस्याये दूर हो जाती है।

कैसे बनाएं उबटन

कैसे बनाएं उबटन
2/4

जौ के आटे का दूसरा उबटन-दो बड़े चम्मच जौ का आटा लेकर उसमें दो चम्मच दूध, थोड़ी-सी हल्दी व थोड़ा सरसों का तेल मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर उबटन की तरह लगाएं, सूखने के बाद गर्म पानी से नहा लीजिए। त्वचा एकदम साफ हो जायेगी।

कैसे लगाएं

कैसे लगाएं
3/4

दो बड़े चम्मच जौ का आटा, एक चम्मच ग्लिसरीन, आधा चम्मच तेल, आधा चम्मच गुलाब जल इनको मिक्स करके लेप बनाकर लगायें।

उबटन के फायदे

उबटन के फायदे
4/4

जौ के आटे और दूध की मलाई चेहरे का सांवलापन दूर करती है। इसलिए दो बड़े चम्मच जौ के आटे में एक चम्मच मलाई मिलाकर थोड़ा-सा पानी डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से रंग निखरता है।

Disclaimer