केले का पत्ता है बड़े काम का, दूर होंगी डैंड्रफ, डार्क स्पॉट्स, मुंहासे और बुखार जैसी समस्याएं

केला ही नहीं, केले का पत्ता भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आयुर्वेद में सेहत से जुड़ी तमाम समस्याओं में केले के ताजे और सूखे पत्तों के फायदे बताए गए हैं। यही नहीं, ये पत्ते सेहत के साथ-साथ खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार हो सकते हैं। केले के पत्तों का इस्तेमाल करके आप डैंड्रफ, डार्क स्पॉट्स, मुंहासे, झुर्रियां और बुखार जैसी समस्याओं में कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इसका इस्तेमाल आप किन तरीकों से कर सकते हैं।

Anurag Anubhav
Written by:Anurag AnubhavPublished at: Apr 03, 2019

त्वचा, बालों और कई समस्याओं में फायदेमंद है केले का पत्ता

त्वचा, बालों और कई समस्याओं में फायदेमंद है केले का पत्ता
1/5

केला ही नहीं, केले का पत्ता भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आयुर्वेद में सेहत से जुड़ी तमाम समस्याओं में केले के ताजे और सूखे पत्तों के फायदे बताए गए हैं। यही नहीं, ये पत्ते सेहत के साथ-साथ खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार हो सकते हैं। केले के पत्तों का इस्तेमाल करके आप डैंड्रफ, डार्क स्पॉट्स, मुंहासे, झुर्रियां और बुखार जैसी समस्याओं में कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इसका इस्तेमाल आप किन तरीकों से कर सकते हैं।

डैंड्रफ के लिए केले के पत्ते का इस्तेमाल

डैंड्रफ के लिए केले के पत्ते का इस्तेमाल
2/5

डैंड्रफ की समस्या में केले के पत्तों के इस्तेमाल से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले केले के पत्तों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर उन्हें पीस लें। पेस्ट बनाने के लिए आप थोड़ा सा पानी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। 15 मिनट बाद सादे पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें और माइल्ड हेयर ऑयल लगा लें। इससे आपके डैंड्रफ कम हो जाएंगे। सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

त्वचा की समस्याओं के लिए केले का पत्ता

त्वचा की समस्याओं के लिए केले का पत्ता
3/5

केले का पत्ता आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। पुराने समय में भी फेस मास्क के रूप में केले के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता था। त्वचा की तमाम समस्याओं जैसे- डार्क स्पॉट्स, झुर्रियां, मुंहासे, त्वचा में जलन आदि को ठीक करने के लिए केले के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले केले की ताजी पत्तियों को लेकर ब्लेंडर में थोड़े पानी के साथ अच्छी तरह ब्लेंड करके इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे मुंह पर या त्वचा रोग वाली जगह पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद सादे पानी से इसे धो लें। केले के पत्तों में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स और एलन्टॉइन (एक तरह का मॉइश्चराइजिंग तत्व, जो त्वचा को पोषण देता है) होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखते हैं और एंजिंग को कम करते हैं।

चोट लगने पर केले के पत्तों का इस्तेमाल

चोट लगने पर केले के पत्तों का इस्तेमाल
4/5

चोट लगने या त्वचा कट जाने पर पर भी आप केले के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से घाव बहुत जल्दी ठीक हो जाता है। चोट पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले केले के ताजे पत्तों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें। इसके बाद इन्हें अच्छी तरह पीस लें और घाव पर लगा लें। इससे आपको दर्द से भी थोड़ी राहत मिलेगी और घाव भी जल्दी भरेगा।

बुखार में भी फायदेमंद है केले का पत्ता

बुखार में भी फायदेमंद है केले का पत्ता
5/5

बुखार की समस्या में भी केले के पत्ते के इस्तेमाल से जल्द राहत पाई जा सकती है। इसके लिए केले के ताजे पत्तों को अच्छी तरह साफ करके छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें। अब थोड़े से नारियल तेल में पत्तों के इन छोटे टुकड़ों को डालें और थोड़ी देर गर्म करें। इसके बाद इस तेल को माथे पर मालिश करें। इससे बुखार में आपको राहत मिलेगी और बुखार जल्द ठीक हो जाएगा।

Disclaimer