खोपड़ी के बाहर मस्तिष्‍क के साथ पैदा हुए इस बच्‍चे के बारे में जानें

आज आपको हम एक ऐसे ही करिश्मे के बारे में बता रहे हैं, जहां खोपड़ी के बाहर मस्तिष्‍क के साथ पैदा हुए इस बच्‍चे ने जीवित रह कर सभी को अचंभित कर दिया। चलिए विस्तार से जानें कि क्या है खबर।

Rahul Sharma
Written by:Rahul SharmaPublished at: Jun 28, 2016

खोपड़ी के बाहर मस्तिष्‍क के साथ पैदा हुआ बच्‍चा

खोपड़ी के बाहर मस्तिष्‍क के साथ पैदा हुआ बच्‍चा
1/4

क्या आपने कभी सुना है कि किसी इंसान का दिमाग उसकी खोपड़ी के बाहर हो और फिर भी वह जीवित हो। आज आपको हम एक ऐसे ही करिश्मे के बारे में बता रहे हैं, जहां खोपड़ी के बाहर मस्तिष्‍क के साथ पैदा हुए इस बच्‍चे ने जीवित रह कर सभी को अचंभित कर दिया। चलिए विस्तार से जानें कि क्या है ये करिश्मा- Image Source - rantlifestyle

जैक्‍सोन एनेंसेफली से पीड़ित है

जैक्‍सोन एनेंसेफली से पीड़ित है
2/4

अमेरिका में जन्मा ब्रैंडन और ब्रिटनी बुएल का बेटा जैक्‍सोन वाकई एक अनोखा और अद्भुद बच्चा है। जैक्सोन गर्भ से ही न्यूरल ट्यूब नामक बीमारी से से पीड़ित है, जिसे एनेंसेफली भी कहा जाता है। ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें बच्चा मस्तिष्क और खोपड़ी के कुछ हिस्सों के बिना ही पैदा होता है।Image Source - faithit

डॉक्टर भी हैरान

डॉक्टर भी हैरान
3/4

जब जैक्‍सोन गर्भ में पल रहा था तो उसकी बीमारी के बारे में डॉक्टरों को पता चला और उन्होंने उसके माता पिता को अबॉर्शन करवाने की भी सलाह दी थी। लेकिन इस बच्चे ने जब अगस्त में अपना एक साल पूरा किया तो डॉक्टर भी इस बात से हैरान रह गए।

यू-ट्यूब पर अपलोड हुआ विडियो

यू-ट्यूब पर अपलोड हुआ विडियो
4/4

इस बीमारी में बच्चा खोपड़ी और दिमाग के अधिकांश हिस्से के बिना भी जीवित है। यू-ट्यूब पर जैक्‍सोन का एक वीडियो अपलोड हुए है जिसमें जैक्सोन न सिर्फ बोलते हुए नजर आ रहा है बल्कि वो चल फिर भी रहा है। इस विडियो में जैक्‍सोन को देखकर उसके मां-बाप बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

Disclaimer