अगर करोगे इन लोगों को डेट, तो दिमाग हो जाएगा डेड
डेट करना, रिलेशनशिप में रहना, घूमन-फिरना किसे पसंद नहीं। लेकिन जब यह डेट आपको डेड करने लगे तो डेट को खत्म करने की जरूरत है। इस स्लाइडशो में पढि़ये किस तरह की डेट आपको डेड कर सकती है।

रिलेशन में पड़ने के बाद एक-दूसरे को और अच्छे तरीके से जानने के लिए आप मिलने का सिलसिला बढ़ाते हैं और अधिक से अधिक डेटिंग करते हैं। यानी यह आपके लिए एक खुशनुमा और अच्छा एहसास होता है। लेकिन अगर डेट किसी गलत इंसान के साथ हो तो यह आपकी खुशियों को न केवल गम में बदल सकती है बल्कि आपके दिमाग को भी प्रभावित कर सकती है। इससे पहले की आपकी डेट आपके दिमाग को डेड कर दे उससे पहले आप अपने डेट को ही द एंड कर दें। अब ये देखने की जरुरत है कि किस तरह के डेट दिमाग डेड करते हैं? ऐसे डेट के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
Image source @ cloudfront

अली जैसे लोग धूम में धूम मचाले धूम... गाने तक ही अच्छे लगते हैं। ऐसे लोगों को ब्वॉयफ्रेंड की कैटेगरी में ना डालें जो हर दूसरी लड़की में अपनी गर्लफ्रेंड देखता है। और प्लीज ये मत कहिए कि अली का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा था। वो फिल्म के सींस ऐसे थे नहीं तो असलियत में ऐसे लोग केवल बेवकूफ होते हैं जिनकी अपनी कोई पसंद नहीं होती।
Image source @ india.com

प्यार का पंचनामा का पहला पार्ट देखिए या दूसरा पार्ट, आपको रुचिका उर्फ नेहा से नफरत हो जाएगी। अगर इस मूवी केरेक्टर की एक भी क्वालिटी आपको अपने गर्लफ्रेंड में नजर आती है तो तुरंत उन्हें डम्प करें इससे पहले की आपका दिमाग डम्प हो जाए।
Image source @ indianexpress

रिलेशनशिप में पिटने का इरादा है तो ऐसी लड़कियां आपके लिए बेस्ट हैं नहीं तो पहले ही सतर्क हो जाएं।
Image source @ wordpress

आएशा याद है। इनके बारे में तो कुछ ना ही कहें तो अच्छा है। जो लड़की अपने लिए डिसिज़न नहीं ले सकती और शॉपिंग जिसका फेवरेट टाइमपास हो प्लीज आप उनके साथ टाइमवेस्ट ना करें। इससे आपका माइंड और मनी दोनों वेस्ट होगा।
Image source @ emirates

मैं प्रेम की दिवानी हूं, फिल्म याद है? उसमें ऋतिक का जो कैरेक्टर था, जो हर बात के लिए एक्साइटेड रहता है। ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई हमेशा चार्ज हो। अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड ऐसा है तो या तो वो हमेशा नशे में रहता है या स्टॉरॉयड लेता है या फिर मेंटली सिक है। ऐसे में आप उसके साथ रहकर मेंटली सिक ना हो।
Image source @ dmcdn

नताशा एक इनसेक्युर गर्लफ्रेंड है जो अपने ब्वॉयफ्रेंड के हर दोस्तों से जलती है तो लड़की दोस्त होने से तौ खैर ही नहीं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड नताशा जैसी है तो समझ जाए कि आपको डेटिंग से पहले वाली आजाद जिंदगी दोबारा नहीं मिलने वाली। ऐसे में या तो आजाद जिंदगी चुने या नताशा। च्वॉयस आपकी, जिंदगी आपकी, फिर कहना मत की सतर्क नहीं किया।
Image source @ ibnlive
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।