सौंदर्य के लिए एवोकाडो

एवोकाडो कई सौंदर्य समस्याओं जैसे दाने, मुंहासे, सूखी त्वचा, तैलीय त्वचा, त्वचा का छिलना आदि का अच्छा उपाय है। एवोकाडो के तेल प्रोटीन से भरपूर होता है। कई एवोकाडो फेस पैक में नमी पैदा करने वाले प्रभाव पाए जाते हैं। एवोकाडो लिप बाल्‍म सर्दियों में होठो को कोमल और नम बनाने के लिये प्रयोग किये जाते हैं। यह विटामिन ई का अच्छा स्रोत है। इसलिये घरेलू एवोकाडो फेस पैक का उपयोग आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाता है। Image Source-Getty
त्वचा में आता है कसाव

त्‍वचा में कोलेजन के कम बनने से शरीर अपना कसाव खोने लगता है। लेकिन एवोकाडो तेल कोलेजन बनने में सहायक होता है क्‍योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह तेल शरीर के अंदर तक जाकर प्रभावी तरीके से त्‍वचा में कसाव लाता है। एवोकाडो के तेल से मसाज करने से झुर्रियां भी समाप्‍त होती हैं तथा त्‍वचा में नमी आती है। इसे होठों पर भी लगाया जा सकता है। Image Source-Getty
डेड स्किन को निकाले

यह स्‍क्रब डेड स्‍किन की सफाई, दाग-धब्‍बों को मिटाने के लिये तथा क्‍लीनिंग के लिये बहुत ही अच्‍छा है। इसे बनाने के लिये बस एवोकाडो को उबालिये और नमक मिला कर मैश कर दीजिये। चेहरे को 4 मिनट के लिये इस स्‍क्रब से रगड़ना है। स्‍टोन और एवोकाडो स्‍क्रब चेहरे पर लगाया जाता है तो इससे ब्‍लड सर्कुलेशन होता है और डेड स्‍किन भी साफ हो जाती है। Image Source-Getty
त्वचा की रंगत बढ़ाये

एक ताज़ा पका एवोकाडो लेकर उसे छील लें। अब इसे एक चम्मच की मदद से कटोरे में मसल लें। इस मसले एवोकाडो में 1 चम्मच शहद डालें। इन दोनों सामग्रियों को मिलाकर चिकना लेप बना लें। इस फेस पैक को 10 मिनट तक लगाये रखने के बाद ठण्डे पानी से धुल दें। एवोकाडो विटामिन ई का अच्छा स्रोत है। शहद प्राकृतिक त्वचा मॉस्चाराइजर है। यह आपकी त्वचा की रंगत के लिये अच्छा और सूखी त्वचा से मुक्त करता है।Image Source-Getty
रोम छिद्र खोले

½ पका एवोकाडो लेकर उसे मसलकर चिकना लेप बनायें। इस चिकने लेप में 1 अंडा की सफेदी को मिलायें। अंत में 1 चम्मच नींबू का रस मिलायें। इन सब सामग्रियों को मिलाकर चिकनी क्रीम बनायें।इसे समान रूप से चेहरे पर लगायें। 10 मिनट तक सूखने के लिये छोड़ने के बाद ठण्डे पानी से धुल दें। अंडे की सफेदी बंद रोम छिद्रों को खोलने में सहायता करती है और त्वचा को लचीला बनाती है। Image Source-Getty