एस्पिरिन के प्रयोग से पायें डैंड्रफ फ्री बाल
डैंड्रफ के बालों की आम समस्या की तरह है जो मृत कोशिकाओं के कारण होती है, इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सामान्य शैंपू में एस्पिरिन टेबलेट के पाउडर का प्रयोग करें।

बालों में डैंड्रफ
बालों में डैंड्रफ एक गंभीर समस्या की तरह है, यह आपको कहीं भी शर्मिंदा तो कर ही सकता है साथ इसके कारण बाल जड़ से कमजोर होकर गिरने भी लगते हैं। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं, बाजार में मौजूद कई तरह के उत्पादों का भी प्रयोग करते हैं। लेकिन कई बार ये बेअसर साबित होते हैं। ऐसे में अगर आप एस्पिरिन का प्रयोग करें तो बालों में डैंड्रफ की समस्या से आसानी से छुटकारा भी मिल सकता है। तो क्यों न आज ही एस्पिरिन का प्रयोग कर बालों को डैंड्रफ फ्री रखा जाये।
image source - getty images

क्यों होते हैं डैंड्रफ
हमारी त्वचा एक नियमित अंतराल पर मृत कोशिकाओं को बाहर छोड़ती है और वहीं नई कोशिका निर्माण भी होता है। जब हमारे सिर की त्वचा इस प्रक्रिया से गुजरती है तो मृत त्वचा बालों में फंसकर रह जाती हैं और ये मृत कोशिकायें हीं डैंड्रफ बन जाती हैं। इसके अलावा, बहुत अधिक ऑयली त्वचा, अधिक पसीना होना, मौसम में बदलाव, बालों की गंदगी, संक्रमण या कोई अन्य बीमारी भी डैंड्रफ की वजह हो सकती है।
image source - getty images

एस्पिरिन का प्रयोग करें
अगर आप बालों में रूसी यानी डैंड्रफ की समस्या छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए एस्पिरिन का प्रयोग करें। एस्पिरिन की टेबलेट आसानी से बाजार में आपको मिल सकती है। इसके प्रयोग से बालों में रूसी की समस्या से तुरंत निजात मिल सकती है और आप दूसरों के सामने शर्मिंदा होने से बच सकते हैं।
image source - getty images

कैसे करें प्रयोग
एस्पिरिन को प्रयोग करना बहुत ही आसान है। एस्पिरिन के दो टेबलेट लेकर उन्हें अच्छी तरह से क्रश करके उसका पाउडर बना लें। इस पावडर को अपने शैंपू मे मिलायें। अब अपने बालों को गीला करके यह मिश्रण बालों में लगायें।
image source - getty images

बालों को अच्छे से धुलें
एस्पिरिन और शैंपू के मिश्रण को बालों में लगाने के बाद इसे 1 या 2 मिनट तक छोड़ दीजिए। उसके बाद बालों को सामान्य पानी से अच्छे से धो लें। यह ध्यान रखें कि बाल धुलने के बाद एस्पिरिन का पाउडर बालों में न रहने पाये।
image source - getty images

एस्पिरिन कैसे करता है काम
दरअसल एस्पिरिन में सैलिसिलेट (salicylates) नामक एसिड पाया जाता है, जो बालों में मौजूद शैंपू को निकालने का काम करता है। बाजार में मौजूद शैंपू में भी सॉलिसिलक एसिड पाया जाता है।
image source - getty images

सामान्य शैंपू में प्रयोग करें
किसी भी सामान्य शैंपू में एस्पिरिन टेबलेट के पाउडर को मिलाकर आप प्रयोग कर सकते हैं। बाजार में मिलने वाले औषधीय शैंपू में भी इस पाउडर को मिलायें। यह बालों से शैंपू दूर करता है। अगर बालों में डैंड्रफ अधिक हैं और इनके कारण ये कपड़ों पर गिरते हैं तो इसका प्रयोग करने से यह समस्या भी दूर होती है।
image source - getty images

इनका भी ध्यान रखें
बालों में मौजूद डैंड्रफ दूर करने के लिए एस्पिरिन का प्रयोग करें लेकिन बार-बार इसकी समस्या न आये इसके लिए खानपान का भी ध्यान रखें। खाने में तैलीय पदार्थों का सेवन कम कर दें। ताजे फल और हरी सब्जियों का सेवन कीजिए। लहसुन का सेवन करने से भी रूसी की समस्या नहीं रहती, क्योंकि इसमें पाया जाने वाला एलिसिन डैंड्रफ से बचाता है।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।