पीरियड्स के दौरान ये 5 आदतें दे सकती है नुकसान, बरतें सावधानी

आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे है जो लड़कियां अनजाने में इन दिनों में करती है।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: Jun 15, 2017

पीरियड्स में गलतियां

पीरियड्स में गलतियां
1/5

महीने के वह 5 दिन में महिलाओं को कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए पीरियड्स के इन दिनों लड़कियों को अपना विशेष ध्‍यान रखना चाहिए और कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।  हालांकि कई लड़कियां इन दिनों अपनी सेहत और शरीर की सफाई पर विशेष ध्‍यान नहीं देती और कई ऐसी गलतियां कर बैठती है जो भविष्‍य में उनके खतरनाक हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे है जो लड़कियां अनजाने में इन दिनों में करती है।

वैक्सिंग या थ्रेडिंग करवाना

वैक्सिंग या थ्रेडिंग करवाना
2/5

पीरियड्स के दौरान त्‍वचा बेहद ही नाजुक हो जाने के कारण इंफेक्‍शन का खतरा ज्‍यादा रहता है। यहां तक इस दौरान कई महिलाओं की त्‍वचा लाल भी हो जाती है। इसलिए पीरियड्स के दौरान थ्रेडिंग या फेशियल नहीं कराना चाहिए। क्‍योंकि थ्रेडि़ंग करवाने से त्‍वचा पर खिचाव पड़ता है। 

क्लोट्स की समस्या और इंफेक्‍शन

क्लोट्स की समस्या और इंफेक्‍शन
3/5

कई बार पीरियड्स के दौरान खून के साथ-साथ थक्के आने शुरु हो जाते है जिस पर लड़कियां बिल्‍कुल भी ध्यान नहीं देती। इस समस्‍या को नजरअंदात नहीं करना चाहिए बल्कि तुरंत किसी अच्‍छी स्‍त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। इसके अलावा कई लड़कियां एक ही पैड को पूरे दिन चलाती है। ऐसा करने से इंफेक्शन का खतरा बहुत ज्‍यादा रहता है। इसलिए हर थोड़ी देर में पैड को बदलते रहना चाहिए। 

एक्‍सरसाइज और योगा

एक्‍सरसाइज और योगा
4/5

पीरियड्स के दौरान योगा या एक्‍सरसाइज नहीं करनी चाहिए। लेकिन कई लड़कियां इन दिनों में भी एक्‍सरसाइज करती रहती है। लेकिन क्‍या आप जानती है कि ऐसा करने से ब्लीडिंग की समस्या ज्यादा होती है और दर्द भी बढ़ता है। इसलिए इन दिनों में आराम करना चाहिए।

पर्सनल हाइजीन की कमी और पेट संबंधी समस्‍याएं

पर्सनल हाइजीन की कमी और पेट संबंधी समस्‍याएं
5/5

पीरियड्स में लड़कियां अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई की तरफ ध्यान नहीं देती, जबकि इन दिनों साफ-सफाई का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी होता है। एक दिन में दो बार नहाएं। केवल धुले हुए कपड़े ही पहनें। इसके अलावा कई लड़कियां को पीरियड्स के कुछ दिन पहले से ही कब्ज, पेट में दर्द और डायरिया जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में वो अपने खानपान पर ध्यान नहीं देती, जिससे शरीर कमजोर होने लगता है। इसलिए अपने खान-पान का भी विशेष ध्‍यान रखें। Image Source : Shutterstock.com

Disclaimer