पुरुषों के लिए कमाल के 5 विंटर हेयर कट

हेयर कट केवल महिलाओं के लिए ही नहीं होता है बल्कि पुरुषों के लिए भी होता है, लेकिन हर मौसम एक जैसा हेयर कट नहीं चलता, विंटर में पुरुष इन हेयर कट को आजमायें।

Rahul Sharma
Written by:Rahul SharmaPublished at: Oct 09, 2015

पुरुषों के लिए विंटर हेयर कट

पुरुषों के लिए विंटर हेयर कट
1/5

लड़के हों या लड़कियां हेयर कट फैशन का बहुत जरूरी हिस्सा होता है। पुरुषों में भी एक बेहतरीन और चेहरे और ट्रेंड के हिसाब से चुना गाया हेयर स्टाइल उनकी पर्सनेलटी को हिट ही नहीं बल्कि सुपर हिट बना सकता है। चलिये आपको इन सर्दियों के लिये कुछ ऐसे ही स्टाइलिश हेयर कट के बारे में बताते हैं, जिनहें कराकर आपको एक कमाल का विंटर लुक मिलेगा।    Image Source - hairstyleonpoint

मीडियम लेंथ हेयर (Medium Length Hair)

मीडियम लेंथ हेयर (Medium Length Hair)
2/5

बालों का वेवी फ्लो कमाल का लुक देता है। ये केज़ुयल होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी होता है, साथ ही इन्हें पीछे की तरह ब्रश करके कमाल का बिज़नेस लिक भी पाया जा सकता है। Image Source - hairstyleonpoint

क्लासिक अंडरकट (Classic Undercut)

 क्लासिक अंडरकट (Classic Undercut)
3/5

ये लड़को का सर्दियों का पसंदीदा हेयर कट में से एक होता है। इसे अगर सही तरीके से किया जाए तो ये हेयर कट कमाल का लुक देता है। Image Source - hairstyleonpoint

डिस्कनेटेड अंडरकट (Disconnected Undercut)

डिस्कनेटेड अंडरकट (Disconnected Undercut)
4/5

डिस्कनेटेड अंडरकट एक ऐसा हेटर स्टाइल है जो पूरी दुनिया में ही लड़को को पसंद होता है। खासतौर पर ट्रेंटी लोगों को ये हेयरकट बहुत भाता है। Image Source - hairstyleonpoint

फेड हेयरकट (Fade Haircut)

फेड हेयरकट (Fade Haircut)
5/5

ये क्लासिक हेयरकट कभी भी स्टाइस से न जाने वाले हेटर स्टाइल में से एक होता है। Image Source - hairstyleonpoint

Disclaimer