पुरुषों के लिए विंटर हेयर कट

लड़के हों या लड़कियां हेयर कट फैशन का बहुत जरूरी हिस्सा होता है। पुरुषों में भी एक बेहतरीन और चेहरे और ट्रेंड के हिसाब से चुना गाया हेयर स्टाइल उनकी पर्सनेलटी को हिट ही नहीं बल्कि सुपर हिट बना सकता है। चलिये आपको इन सर्दियों के लिये कुछ ऐसे ही स्टाइलिश हेयर कट के बारे में बताते हैं, जिनहें कराकर आपको एक कमाल का विंटर लुक मिलेगा। Image Source - hairstyleonpoint
मीडियम लेंथ हेयर (Medium Length Hair)

बालों का वेवी फ्लो कमाल का लुक देता है। ये केज़ुयल होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी होता है, साथ ही इन्हें पीछे की तरह ब्रश करके कमाल का बिज़नेस लिक भी पाया जा सकता है। Image Source - hairstyleonpoint
क्लासिक अंडरकट (Classic Undercut)

ये लड़को का सर्दियों का पसंदीदा हेयर कट में से एक होता है। इसे अगर सही तरीके से किया जाए तो ये हेयर कट कमाल का लुक देता है। Image Source - hairstyleonpoint
डिस्कनेटेड अंडरकट (Disconnected Undercut)

डिस्कनेटेड अंडरकट एक ऐसा हेटर स्टाइल है जो पूरी दुनिया में ही लड़को को पसंद होता है। खासतौर पर ट्रेंटी लोगों को ये हेयरकट बहुत भाता है। Image Source - hairstyleonpoint
फेड हेयरकट (Fade Haircut)

ये क्लासिक हेयरकट कभी भी स्टाइस से न जाने वाले हेटर स्टाइल में से एक होता है। Image Source - hairstyleonpoint